Aus vs Afg: अभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ अफगानिस्तान का सेमीफाइनल का दरवाजा, इंग्लैंड को चढ़नी होगी यह एवरेस्ट से भी ऊंची चढ़ाई

Aus vs Afg: अफगानिस्तान ने कंगारुओं के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखकर कोशिश तो अच्छी की, लेकिन बारिश का इरादा कुछ और ही था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025: इतने बड़े टूर्नामेंट में बारिश का पानी सुखाने के लिए पाकिस्तान में विश्व स्तरीय सुविधाएं नहीं होना हैरानी की बात है
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में शुक्रवार को अफगानिस्तान (Aus vs Afg) ने कंगारुओं के खिलाफ 273 का स्कोर बनाकर कोशिश तो अपनी तरफ से शानदार की, लेकिन बारिश को कुछ और ही मंजूर था. मुकाबला रद्द हो गया. नतीजा यह रहा कि अफगानिस्तान का मैच जीतकर नंबर एक पायदान कब्जाने का सपना चूर गया. मैच रद्द होने के बाद फिलहाल अफगानिस्तान तीन मैचों में एक जीत और एक हार से 3 अंक और -0.990 रन-रेट साथ तीसरी पायदान पर है, लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान की सेमीफाइनल का दरवाजा पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है.

ऐसे खुलेगा अफगानिस्तान का रास्ता

अगर अफगानिस्तान को अंतिम चार में जगह बनानी है, तो इंग्लैंड को अपने अगले मैच में पहले बल्लेबाजी करने की सूरत में दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 207 रन से मात देनी होगी. और अगर इंग्लैंड में बाद बैटिंग करता है, तो उसे 11.1 ओवरों में जीत का लक्ष्य हासिल करना होगा. जाहिर है कि ये दोनों ही बातें इंग्लिश टीम के लिए एवरेस्ट से भी कहीं ज्यादा ऊंचाई चढ़ने जैसा होेगा. मतलब साफ है कि अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल का दरवाजा खुलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.

ऑस्ट्रेलिया पहुंचा सेमीफाइनल में

अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी का अहम मुकाबला बारिश के कारण शुक्रवार को रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच उस समय बारिश के कारण रोकना पड़ा जब 274 रन के लक्ष्य के जवाब में आस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिये थे. मैदानकर्मियों की तमाम कोशिशों के बावजूद पिच पर कई जगह पानी भर गया था जिसे देखकर अंपायरों ने मुआयने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया. मैच पूरा करने के कटआफ समय से एक घंटा पहले बारिश आ गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने चार अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में उसका पिछला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. बारिश के समय ट्रेविस हेड 40 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्हें छह के स्कोर पर फजलहक फारूकी की गेंद पर मिडआन में राशिद खान ने जीवनदान भी दिया जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. दूसरे छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 गेंद में 19 रन बनाये थे

Advertisement

(जारी है....)

Featured Video Of The Day
HoneyPot Cyber Security: साइबर पुलिस का सबसे बड़ा हथियार 'हनीपॉट' कैसे काम करता है? | City Centre
Topics mentioned in this article