Aus vs Ind 2nd Test: "उसके बारे में ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर...', पूर्व पेसर ने हर्षित राणा के बारे में कह दी बड़ी बात

Aus vs Ind 2nd Test: पर्थ में शानदार आगाज करने वाले राणा का एक मैच क्या खराब गया कि इस युवा को लेकर रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सवाल खड़े हो गए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harshit Rana: हर्षित राणा ने पर्थ में शानदार आगाज किया था
नई दिल्ली:

मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों रविवार को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया के खेल की कई पहलुओं से समीक्षा हो रही है. कोई बैटिंग की आलोचना कर रहा है, तो गेंदबाजी को लेकर भी सवाल कर रहा है. और इसमें सबसे ऊपर नाम रहा हर्षित राणा (Harshit Rana) का, जो पहली पारी में फेंके 16 ओवर में एक भी विकेट नहीं ले सके, तो दूसरी पारी में बॉलिंग की नौबत ही नहीं आई. और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कप्तान रोहित से हर्षित राणा को लेकर सवाल किया गया. अब पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा है कि हर्षित में अगला कपिल देव बनने की क्षमता थी, लेकिन अभी वह शीर्ष स्तर के लिए तैयार नहीं था. राणा ने पर्थ में पहले टेस्ट में अपने करियर का पदार्पण किया था और इस टेस्ट में राणा ने पहली पारी में तीन सहित मैच में कुल पांच विकेट चटकाए थे. तब उनकी सभी पूर्व दिग्गजों ने तारीफ की थी. और जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा को लेकर सवाल किया गया, तो भारतीय कप्तान ने लंबू पेसर का बचाव करते हुए कहा कि एक मैच के आधार  पर ही उनकी आलोचना नहीं की जा सकती. 

बहरहाल, वासन ने कहा, "हर्षित राणा अभी पूरी तरह तैयार नहीं है. और केवल एक ही मैच के आधार पर राणा के बारे में एकदम से ही बढ़ा-चढ़ाकर बातें नहीं करनी चाहिए थीं. इस बात ने राणा पर अतिरिक्त दबाव लादने का काम किया", पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "अगर राणा को लेकर धैर्य का परिचय नहीं दिया, तो वह बेहतर नहीं हो पाएंगे. टीम में आने वाले नए गेंदबाजों को लेकर बहुत ज्यादा प्रचार-प्रसार कुछ दिनों तक ही चलता है. आप इसे प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और खलील अहमद के रूप में देख सकते हैं.'

उन्होंने कहा, पश्च दृष्टि अपने आप में एक सही दृष्टि है. आपको हर बात का बाद में पता चलता है. पहले टेस्ट में राणा ने बेहतर प्रदर्शन किया. उसने विकेट लिए, तो भारत मैच भी जीता. और आपने इस तरह की बातें करनी शुरू कर दी हैं यह तो बहुत ही शानदार है और हमें अगला कपिल देव मिल गया है", वासन ने कहा, " भारत में कुछ लोग एकदम ही जोश में आ जाते हैं. वह एक अच्छा गेंदबाज है. मुझे लगता है कि उनके भीतर क्षमता है, लेकिन उनके बारे में इतनी जल्द ही बढ़ा-चढ़ाकर बात मत कीजिए कि वह बहुत ही ज्यादा दबाव में आ जाए. निश्चित रूप से हर्षित राणा का समय आएगा"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Voting 2025: Okhla से Congress उम्मीदवार Ariba Khan ने NDTV से की खास बातचीत | Elections
Topics mentioned in this article