BCCI about Rohit Sharma: पिछले कुछ दिनों से यह खबर थी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर रह सकते हैं. इसकी वजह यह थी कि उनके पिता बनने की संभावित तारीख मैच से टकरा रही थीं. लेकिन शुक्रवार को दूसरी बार पिता बनने के साथ ही इस खबर को जोर-शोर से बल मिला कि अब जबकि वह पिता बन चुके हैं, तो रोहित 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट (Aus vs Ind 1st Test) में खेल सकते हैं, लेकिन अब विश्वस्त सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. दूसरी बार पिता बनने के बाद भारतीय कप्तान ने अगले कुछ दिन परिवार के साथ बिताने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार रोहित ने अपने इस फैसले की सूचना बीसीसीआई को दे दी है.
मामले पर नजर रख रहे बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, " हां, यह सही है कि रोहित पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. वह अगले कुछ दिन अपने परिवार और नवजात बेटे के साथ गुजारना चाहते हैं. और भारतीय क्रिकेट बोर्ड उनके इस फैसले का पूरा सम्मान करता है."
रोहित शर्मा पिता बनने के कारण मूल रूप से रवाना हुए भारतीय टीम के दो जत्थों के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे. वैसे उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर होने से इनकार नहीं किया था. यही वजह थी कि जब टीम पर्थ में पसीना बहा रहे थे, तो भारतीय कप्तान मुंबई में लगातार नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. रोहित शर्मा पिता बनने के कारण मूल रूप से रवाना हुए भारतीय टीम के दो जत्थों के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे. वैसे उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर होने से इनकार नहीं किया था. यही वजह थी कि जब टीम पर्थ में पसीना बहा रहे थे, तो भारतीय कप्तान मुंबई में लगातार नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. रोहित नियमित रूप से रिलांयस कॉर्पोरेट पार्क (आरसीपी) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की सुविधाओं का इस्तेमाल प्रैक्टिस और जिम के लिए कर रहे थे.
अब जबकि रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं, तो पर्थ में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे, तो केएल राहुल (KL Rahul) यशस्वी जायसवाल के साथ पारी शुरू करने की रेस में सबसे आगे हो गए हैं. वैसे केएल राहुल को लेकर थोड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं. केएल शुक्रवार को प्रैक्टिस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की उठती हुई गेंद पर चोटिल हो गए थे, लेकिन टीम प्रबंधन को भरोसा है कि केएल पहले टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे. वैसे पहले टेस्ट से पहला एक और झटका शुभमन गिल के रूप में भी लगा है, जिनके अंगूठे में फ्रैक्चर आया है और वह भी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.