Rohit ruled out of first Test: अब यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. पिछले कुछ दिनों से रोहित को लेकर अगर-मगर के हालात बने हुए थे, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने शुक्रवार को बेटे के जन्म के बाद कुछ दिन परिवार के साथ गुजारने का समय लिया है. अब रोहित शर्मा 4 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले टीम के साथ जुड़ेंगे.
रोहित ने लिया यह फैसला
इसी बीच रोहित ने पहले से ही बीसीसीआई और अजित अगरकर एंड कंपनी को सूचित कर दिया है कि वह पर्थ टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. वैसे रोहित ने आखिरी पलों में ऑस्ट्रेलिया जाने का विकल्प भी खुला रखा था. भारतीय कप्तान नियमित रूप से प्रैक्टिस और जिम भी कर रहे थे. मगर, जब पहले टेस्ट से करीब एक सप्ताह पहले ही बेटे का जन्म हो गया, तो करोड़ों फैंस सहित सभी ने मान लिया था कि टीम के हालात को देखते हुए रोहित पहले टेस्ट में जरूर खेलेंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे.
इस मैच से भारतीय टीम से जुड़ेंगे रोहित
अब रोहित ने बोर्ड को बता दिया है कि वह डे-नाइट टेस्ट से पहले खेले जाने वाले दो दिनी पिंक-बॉल वार्म-अप मैच में हिस्सा लेंगे. यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा. अब उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे. बुमराह इससे पहले साल 2021-22 में एजबस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान कर चुके हैं. तब रोहित कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. रोहित की अनुपलब्ध का अर्थ है कि टीम इंडिया पहले टेस्ट में अपने दो स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी. चोटिल गिल भी पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. पहले केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक यशस्वी जायसवाल के साथ पारी शुरू करने के दावेदार थे, लेकिन अब आसार ऐसे हैं कि ये दोनों ही बल्लेबाज इलेवन में खेल सकते हैं.