बुमराह की यह उपलब्धि वास्तव में बहुत बड़ी है, दूसरे विश्व युद्व के बाद से कारनामा करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज

Jasprit Bumrah: जो जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कर डाला है, वह पहले कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Jasprit Bumrah creates history:  जो पहले ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुआ, जब "टीम बुमराह" ने कर डाला. और पर्थ में सोमवार को खत्म हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट (Aus vs Ind 1st Test) के चौथे दिन करोडों फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मेजबानों को 295 रनों के विशाल अंतर से धोकर 1-0 की बढ़त हासिल कर  ली. यह  भारत की ऑस्ट्रेलिया धरती पर अभी तक की सबसे बड़ी (रनों के लिहाज से) जीत रही. और इस जीत के नायक रहे कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जिन्होंने तूफानी गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों के तोते उड़ाते हुए प्लेयर ऑफ  द मैच झटकते हुए पर्थ टेस्ट को अपने करियर के सबसे बड़े तोहफों में से एक में तब्दील कर दिया. बुमराह ने पहली पारी में जड़े "पंजे" सहित मैच मैच में कुल आठ विकेट चटकाए. इसके साथ ही जस्सी ने वह कारनामा कर डाला, जो दूसरे विश्व युद्ध (1939-1945) के बाद से उनसे बेहत सिर्फ सर रिचर्ड हैडली ही कर सके हैं. 

अश्विन को पीछे छोड़ दिया बुमराह ने

बुमराह ने पहले टेस्ट में चटकाए आठ विकेटों से ऑस्ट्रेलिया धरतीय पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में ऑफी रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया. इस मामले में कपिल देव (51) और अनिल कुंबले (49) दूसरे नंबर पर हैं. पर्थ टेस्ट में चटकाए 8 विकेटों से अब बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया  धरती पर खेले 8 टेस्ट मैचों में  अपने विकेटों की संख्या 40 कर ली है, चौथे नंबर आ गए अश्विन के ऑस्ट्रेलिया में 39 विकेट हैं. लेकिन जो काम बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में कर दिया है, किसी भी भारतीय क्या, कोई एशियाई गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं कर सका. 

सिर्फ सर रिचर्ड हैडली ही जस्सी से बेहतर !

दूसरे विश्व युद्ध के बाद से जिन सौ गेंदबाजों ने, जिन्होंने कम से कम 30 विकेट ऑस्ट्रेलिया में चटकाए हैं, उसमें सबसे बेहतर औसत के मामले में बुमराह दूसरे नंबर पर हैं. सर रिचर्ड हैडली का ऑस्ट्रेलिया में औसत 17.83 का रहा है. मतलब हैडली ने हर विकेट इतने रन अंतराल के बाद चटकाया, तो बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हर विकेट 18.40 रन के बाद चटकाया है. यह उपलब्धि अपने आप बताने के लिए काफी है कि जस्सी कितने बड़े गेंदबाज हैं. 
 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार
Topics mentioned in this article