पहले दिन गेंदबाज और दूसरे दिन बल्लेबाज ! पर्थ में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट (Aus vs Ind 1st Test) के दूसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया ने मेजबानों पर बहुत हद तक शिकंजा कस दिया है. और इसकी अगवाई कर रहे हैं लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), जो दिन की समाप्ति पर 90 रन बनाकर नाबाद हैं. और ऑस्ट्रेलिया जमीं पर अपने पहले ही टेस्ट में शतक के मुहाने पर हैं, तो उनका साथ केएल राहुल (नाबाद 62 रन) ने बहुत ही शानदार तरीके से अंजाम दिया. इन दोनों ने मिलकर दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बिना नुकसान के 172 रन बना लिए हैं. इससे पहली पारी के 46 रन को मिलाकर अभी तक भारत की कुल बढ़त 218 रन की हो गई है. बहरहाल, 172 रन की साझेदारी के साथ ही केएल और जायसवाल ने मिलाकर वह कारनामा कर डाला, जो साल 2000 के बाद से उनसे स पहले दुनिया की तीन ही जोड़ी कर सकी हैं.
इंग्लिश जोड़ी है नंबर-1 !
दरअसल जब बात ऑस्ट्रेलिया में दोनों ओपनरों के पचास ओवरों में विकेट न गंवाने की बात आती है, तो ऐसा साल 2000 के बाद से कुल मिलाकर चार ही बार हुआ है.साल 2001 में विंडीज के शेरविन कैंपबेल और वावेल हिंड्स थे, जो 53.3 ओवरों तक क्रीज पर टिक रहे, तो 2010 में इंग्लैंड के एंड्र्यू स्ट्रॉस और एलिस्टर कुक ब्रिसबेन में 66.2 ओवरों तक पिच पर टिके रहे, जो समयावधि के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ है.
केएल और जायसवाल बनेंगे बॉस !
तीसरे नंबर पर भी स्ट्रॉस और एलिस्टर कुक का कब्जा है, जो साल 2010 में 51.1 ओवरों तक पिच पर टिके रहे थे, तो अब जायसवाल और केएल राहुल के पास कुक और एलिस्टर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. दोनों ही अभी तक दूसरी पारी में पूरे 50 ओवर खेल चुके हैं और नाबाद हैं. अगर ये करीब 16-17 ओवर और खेल लेते हैं, तो इंग्लिश जोड़ी के ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा ओवर तक टिकने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.