अफगाानिस्तान युवा स्पिनर के हाथ लगा जैकपॉट, जानें कौन हैं अल्लाह गजनफर, इस प्रदर्शन ने दिलाए करोड़ों रुपये

Allah Ghazanfar: अल्लाह गजनफर की यूएसपी के साथ एक खास प्रदर्शन रहा, जो मेगा ऑक्शन में उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा पैसा दिला गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Allah Ghazanfar: अफगानिस्तान के इस मिस्ट्री बॉलर की चर्चा फैंस और पंडितों के बीच जोर-शोर से है
नई दिल्ली:

Aus vs Ind 1st Test:  यूएई (UAE)के जेद्दा शहर में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन कई खिलाड़ियों की वर्तमान फॉर्म और कद के हिसाब से मानो लॉटरी लग गई. इसमें भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को दस करोड़ रुपये से ज्यादा मिलना सभी को चौंका गया, कुछ ऐसा ही सुर्खियां अफगानिस्तान के युवा 18 साल के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर (allah ghazanfar) ने बटोरी. यह मिस्ट्री स्पिनर 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ रिंग में उतरा था, लेकिन अल्लाह के लिए टीमों के बीच जबर्दस्त होड़ देखने को मिली. अफगानी गेंदबाज के लिए बोली खासी लंबी खिंची, तो यह ऑफ स्पिनर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. बहरहाल, आखिर में अल्लाह गजनफर उम्मीद से कहीं ज्यादा 4.80 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रहे. 

कुछ ऐसा रहा है अभी तक प्रदर्शन

अल्लाह गजनफर को अफगानिस्तान के अगले बड़े स्पिनर के रूप में देखा जा रहा है. अभी तक वह खेले 8 वनडे मैचों में कुल 12 विकेट ले चुके हैं, लेकिन अहम बात उनका एक मैच में पांच विकेट चटकाना रहा. वहीं, 16 टी20 (अंतरराष्ट्रीय नहीं) मैचों में वह 29 विकेट चटका चुके हैं. एक मैच में चार विकेट गजनफर ने दो बार चटकाए, लेकिन सुर्खियां बना उनका इकॉनमी रन-रेट. अंतरराष्ट्रीय वनडे में उनका इकॉनमी रन-रेट 4.36 रहा, तो टी20 में यह 4.43 है. 

इस  प्रदर्शन से फ्रेंचाइची टीमों का गया ध्यान

गजनफर की यूएसपी दो हैं. एक उनकी 6'2" फीट ऊंचाई और दूसरा गुण है उंगलियों के साथ मिस्ट्रियस बॉलिंग, जिनसे वह गेंद को खासा टर्न कराते हैं, तो वह उछाल के साथ कैरम बॉल से भी बल्लेबाज को मुजीब-उर-रहमान और अश्विन की तरह गच्चा देने की काबिलियत रखते हैं. जब उन्होंने इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट चटकाए, तो उन पर तमाम आईपीएल फ्रेंचाइजी के टैलेंट मैनेजरों का ध्यान गया. और अगर उन्हें चार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली, तो उसके पीछे गजनफर का यही प्रदर्शन सबसे बड़ी वजह बना.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Donald Trump को राष्ट्रपति बने 100 दिन होने वाले हैं, उनके कामकाज को कौन दे रहा है कितने नंबर?
Topics mentioned in this article