Aus vs Afg: अजमतुल्लाह के इन 2 कारनामों से क्रिकेट जगत हैरान, एक में तो दुनिया में सिर्फ रोहित ही आगे

Azmatullah Omarzai: यह अजमतुल्लाह का शानदार अर्द्धशतक ही था कि अफगानिस्तान 273 तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन कुछ कमाल भी उनके बल्ले से हो गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Australia vs Afghanistan:
नई दिल्ली:

Azmatullah Omarzai's record: कुछ खिलाड़ी चुपचाप अपना काम करते रहते हैं. और जब आंकड़े सामने आते हैं, तो सभी की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. और इन्हीं में से एक हैं अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमारजई (Azmatullah Omarzai). चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के के खिलाफ (Aus vs Afg) नंबर छह पर 63 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली, उससे ही अफगानिस्तान कंगारुओं को 274 रनों का टारगेट देने में सफल रही. वहीं, इस पारी के सात ही अजमतुल्लाह ने ऐसे कारनामे कर दिए, जो फैंस को हैरान कर देंगे. पहला कारनामा तो साल 2023 में भारत में हुए विश्व कप के बाद से अभी तक का उनका औसत है. 

विश्व कप के बाद अजमत का पहला धमाल

विश्व कप के बाद बाद से अजमतुल्लाह ने  खेली 23 पारियों में 896 रन बनाए हैं. इसमें उनका औसत 56 का रहा है, तो स्ट्राइक-रेट 102.16 का है. इसमें उन्होंने एक शतक, तो 1 अर्द्धशतक जड़ा है. निश्चित रूप से पचास से ऊपर का औसत यह बताने के लिए काफी कि अजमत के प्रदर्शन में कितनी निरंतरता रही है.

रोहित के बाद अजमत दूसरे नंबर पर

भारत में साल 2023 में हुए विश्व कप के बाद से जब बात दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की आती है, इस अवधि में रोहित ने सबसे ज्यादा 47 छक्के जड़े हैं, लेकिन अजमतुल्लाह रोहित से ज्यादा पीछे नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 1 चौका और पांच छ्क्के जड़ने वाले अजमतुल्लाह अभी तक 41 छक्के इस समयावधि में जड़ चुके हैं. और यह आंकड़ा उनकी हरफनमौला काबिलियत के बारे में सबकुछ बताने के लिए काफी है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand के Chamoli में Avalanche ने मचाई तबाही, 8 मजदूर अब भी लापता, Rescue Operation जारी