के एल राहुल की पारी को लेकर बोलीं आथिया शेट्टी
नई दिल्ली:
भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज़ के एल राहुल (KL Rahul) की फॉर्म को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं तेज़ थीं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. राहुल की इस शानदार पारी के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. ऐसे में उनकी पत्नी और अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया है. आथिया ने लिखा कि सबसे मज़बूत इंसान जिसे मैं जानती हूं.विडियो में जडेजा के एल राहुल को गले लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.
राहुल की पारी ने भारत को दिलाई जीत
बता दें कि भारत ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है.भारत की ओर से केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. राहुल के अलावा जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी की. राहुल 75 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं जडेजा ने 45 रनों की पारी खेली. एक समय भारत के 5 विकेट 83 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद राहुल और जडेजा ने संभल कर बैटिंग की और भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया.
बता दें कि भारत ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है.भारत की ओर से केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. राहुल के अलावा जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी की. राहुल 75 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं जडेजा ने 45 रनों की पारी खेली. एक समय भारत के 5 विकेट 83 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद राहुल और जडेजा ने संभल कर बैटिंग की और भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क को 3 विकेट मिले तो वहीं स्टोइनिस के खाते में 2 विकेट आए. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया. भारत की ओर की मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाये.
ये भी पढ़ें
*बाबर आज़म ने विश्व क्रिकेट के उड़ाए होश, बना दिया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड...Virat Kohli भी पिछड़े
*बाबर आज़म ने विश्व क्रिकेट के उड़ाए होश, बना दिया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड...Virat Kohli भी पिछड़े
*Video: शाकिब अल हसन के साथ हुई हाथापाई, भीड़ के हंगामे के कारण फर्श पर गिरे बांग्लादेशी क्रिकेटर
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News