'उस समय मैं मानसिक रूप से एकदम खाली था', 'विदाई' में क्लासेन ने लिखा भावुक लेटर

Heinrich Klaasen is retired: दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, तो सभी हैरान रह गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नयी दिल्ली:

मानो यह संन्यास लेने का सीजन है!कुछ दिन पहले ही रोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था, तो सोमवार को कुछ ऐसा ही दक्षिण अफ्रीकी हेनरिच क्लासेन और ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल के  संन्यास के रूप में देखने को मिला. क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर लिखा,'मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. और सोमवार का दिन मेरे लिए खासा दुखद है. भविष्य में मेरे परिवार और मेरे लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है, इस तक पहुंचने के लिए मुझे खासा समय लगा. वास्तव में यह बहुत ही मुश्किल फैसला था, लेकिन यह एक ऐसा फैसला भी है, जिसके साथ मैं बहुत ही शांत महसूस कर रहा हूं.' क्लासेन के संन्यास का फैसला ग्लेन मैक्सवेल के रिटायरमेंट की खबर के बाद आया. 

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'ठीक पहल दिन से देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़े  सौभाग्य की बात रही. मैंने किशोर अवस्था के दिनों से देश के लिए खेलने का सपना देखा और इसके लिए वह हर संभव बात की, जो मैं कर सकता था.'

उन्होंने कहा, 'पिछले साल 2024 विश्व कप के बाद मैं खुद को खाली और काफी हद तक अवसाद में पाया. इस साल मैं तीन टी20 फाइनल में खेला था. मैं डरबन सुपर जॉयंट्स (दक्षिण अफ्रीका टी20), सनराइजर्स हैदराबाद और दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों टी20 फाइनल में खेला, लेकिन तीनों में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा. मैं मानसिक रूप से बहुत ही थका हुआ महसूस कर रहा था.'

Advertisement

क्लासेन बोले, 'दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने ने मुझे दिग्गज और महान लोगों से खेलने का मौका मिला और इसने मेरा जीवन बदल दिया. इन  लोगों का जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए, वह नाकाफी होगा. दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना बाकी टीमों के अनुभव से अलग रहा. इस यात्रा में कई कोच भी रहे, जिन्होंने हमेशा मुझमें विश्वास किया. मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Murder Case: मां ने 5 साल की बेटी की कर दी हत्या, प्रेमी से मिलने को किया था मना | UP News
Topics mentioned in this article