Asia Cup: सीरीज बराबर करने वाली टीम से इन 9 खिलाड़ियों का हो सकता है एशिया कप टीम में चयन

Asai Cup 2025: इंग्लैंड से सीरीज बराबर करने के बाद अब टीम इंडिया कुछ दिन का ब्रेक लेगी. और फिर एशिया कप के लिए मिशन गंभीर शुरू होगा...फैंस चर्चा कर रहे हैं कि कौन-कौन खिलाड़ी टीम में चुना जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Asia Cup 2025: एशिया कप सितंबर में यूएई में आयोजित होगा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया का पूरा फोकस अगले महीने यूएई में होने वाले एशिया कप पर होगा
  • एशिया कप के लिए चयनित टीम में करीब नौ खिलाड़ी निश्चित रूप से जगह पाएंगे और छह से सात पर चयन विवाद संभव है
  • भारत का एशिया कप अभियान 10 सितंबर से यूएई में शुरू होगा और सभी मैच मुख्य रूप से दुबई में खेले जाएंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत की सिरीज की खुमारी करोड़ों फैंस पर चढ़ी है, तो निश्चित तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एंड कंपनी को भी इससे बाहर आने में खासा समय लगेगा. फिर इसके बाद टीम का पूरा फोकस होगा अगले महीने यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) पर. टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान पहले ही  हो चुका है. ऐलान के बात मचा विरोधी रूपी शोर भी करीब-करीब खत्म हो चुका है या कुंद पड़ चुका है. बहरहाल, एक वर्ग में यह चर्चा शुरू हो चुकी है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बराबर करने वाली टीम में से कितने खिलाड़ियों को एशिया कप टीम में जगह मिलेगी, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. और टीम इंडिया का ऐलान भी इसी महीने किया जा सकता है. 

बता दें कि इस टीम में ऐसे करीब 9 खिलाड़ी हैं, जिन्हें एशिया कप टीम में जगह मिलेगी ही मिलेगी. हालांकि, यहां कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिनका चयन होना या न होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है. चलिए आप उन खिलाड़ियों के नाम जान लीजिए, जो एशिया कप टीम में जगह पा सकते हैं. ये खिलाड़ी टेस्ट कप्तान शुभममन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (फिटनेस आधार), वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह (फिटनेस आधार), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह हैं. मतलब साफ है कि सेलेक्टरों को कुल मिलाकर 6-7 खिलाड़ियों के लिए ही माथापच्ची करनी है. 

इस दिन करेगा भारत अभियान की शुरुआत

भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा और उसके सभी मैच दुबई में खेले जाने की संभावना है. भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं. एसीसी 19 मैचों के इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम को अनुमति देगा तथा मैच दुबई तथा अबुधाबी में खेले जाएंगे.

Advertisement

...तो हो सकती है तीसरी भारत-पाक भिड़ंत

टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई है, लेकिन इसे यूएई में आयोजित किया जा रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के कारण 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर प्रतिस्पर्धा करने पर पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है. एसीसी के प्रसारकों के साथ हुए समझौते के अनुसार भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और सुपर फोर चरण में भी उन्हें एक-दूसरे से भिड़ने का एक और मौका मिलेगा. दोनों टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो टूर्नामेंट में तीसरे मैच की भी संभावना होगी.

Advertisement

एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत का कार्यक्रम:

तारीख                   बनाम

10 सितंबर :     भारत बनाम यूएई

14 सितंबर:     भारत बनाम पाकिस्तान

19 सितंबर:     भारत बनाम ओमान

सुपर चार कार्यक्रम

20 सितंबर: बी 1 बनाम बी 2

21 सितंबर: ए 1 बनाम ए 2 (भारत बनाम पाकिस्तान का संभावित मुकाबला)

23 सितंबर: ए 2 बनाम बी 1

24 सितंबर: ए 1 बनाम बी 2

25 सितंबर: ए 2 बनाम बी 2

26 सितंबर: ए 1 बनाम बी 1

28 सितंबर: फाइनल


 

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: धराली में बादल फटने के ठीक बाद के 27 सेकंड क्यों खास हैं | Khabron Ki Khabar