अब टी20 वर्ल्डकप 2022(T20 World Cup 2022) के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को ताकत का जाजजा लेने का मौका एशिया कप (Asia Cup) में मिलने जा रहा है. 27 अगस्त से एशिया कप यूएई में खेला जाना है जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
एशिया कप से पहले ब्रॉडकास्टरों ने भी अपनी कमर कस ली है. इस बार एशिया कप भारत के लिए भी आसान नहीं रहने वाला है. एशिया कप में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें होंगी और इनमें से कोई भी टीम में टी20 में किसी भी दिन जीत सकती हैं.
ब्राडकास्टरों ने इसके लिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये सभी टीमें एक्शन में दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के बोल हैं कि नंबर वन मेरा इंडिया अब जीतेगा एशिया, पड़ोसियों में भी जागी है जीत की उमंग. आपको बता दें कि भारतीय टीम साल 2016 और 2018 में जीत हासिल की है.
भारत के लिए एशिया कप इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हो सकता है कि एशिया कप में भी अब वापसी करें और उनका एशिया कप में रन बनाना बेहद जरूरी है क्योंकि उसके बाद भारत को अपनी टीम की घोषणा भी करनी है.