Asia Cup, BCCI vs Pakistan Board: एशिया कप के न होने से पाकिस्तान क्रिकेट को करोडों का नुकसान

BCCI vs Pakistan Board: War Over Asia Cup, अंदरूनी सूत्र के अनुसार, पीसीबी के सीईओ सुमैर अहमद, जो आईसीसी बैठक के लिए गए थे, उनको सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एशिया कप के न होने से पाकिस्तान बोर्ड को होगा करोडों का नुकसान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में भाग लेने से इंकार कर दिया है.
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस वित्तीय वर्ष में आईसीसी से लगभग 7.7 अरब रुपये की आय मिलने की उम्मीद है.
  • पीसीबी को एशिया कप से लगभग 1.16 अरब रुपये और अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों से 7.77 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी हो सकती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Asia cup 2025: एशिया कप के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. भारतीय बोर्ड ने सीधे तौर पर बांग्लादेश में होने वाले ACC की बैठक में जाने से इंकार कर दिया है. ऐसे में यकीनन पाकिस्तान बोर्ड को झटका लगा है.   वहीं, दूसरी ओर यदि एशिया कप का आयोजन नही हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को काफी नुकसान हो सकता है.  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से मिलने वाले राजस्व के अपने हिस्से से अनुमानित 8.8 अरब रुपये की कमाई की उम्मीद है.  बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, पीसीबी ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान आईसीसी से अपने हिस्से के रूप में 25.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 7.7 अरब रुपये) की राशि की रूपरेखा तैयार की है. 

पाकिस्तान बोर्ड को 35 करोड़ रुपये का हो सकता है नुकसान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप से 1.16 अरब रुपये (35 करोड़ रुपये) और अन्य इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजनों से 7.77 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की उम्मीद है. एक जानकार सूत्र ने कहा, "इन दो प्रमुख स्रोतों (आईसीसी और एशिया कप) से होने वाली आय पाकिस्तान क्रिकेट की वित्तीय सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि "एशिया कप के कार्यक्रम और आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है क्योंकि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पिछले सप्ताहांत आईसीसी बैठकों के लिए सिंगापुर नहीं गए थे. "

अंदरूनी सूत्र के अनुसार, पीसीबी के सीईओ सुमैर अहमद, जो आईसीसी बैठक के लिए गए थे, उनको बीसीसीआई या श्रीलंका और अफगानिस्तान के बोर्ड से एशिया कप की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए 24 जुलाई को ढाका में बुलाई गई एसीसी बैठक में भाग लेने के बारे में "सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: Jagdeep Dhankhar ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, वजह आई सामने | Vice President