'भूल गए क्या बीसीसीआई वाले...', Asia Cup 2025 में पाकिस्तान के साथ मैच होने पर आग बबूला हो गए देशवासी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर इस बार भारतीय क्रिकेट प्रेमी कुछ खास खुश नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs Pakistan
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशिया कप 2025 की शुरुआत नौ सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले से होगी.
  • भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा, जो सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करेगा.
  • क्रिकेट प्रेमी बीसीसीआई के इस निर्णय को देशभक्ति के खिलाफ और निराशाजनक मान रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आगामी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नौ सितंबर 2025 को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. वहीं दुनिया भर की नजर बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हुई है, जो 14 सितंबर को खेला जाएगा. हालांकि, भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर इस बार कुछ खास खुश नहीं हैं. उल्टा बीसीसीआई को निशाना बना रहे हैं. उनका कहना है कि बोर्ड पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को भूल गई है, जो पाकिस्तान के साथ फिर से मैच खेलने पर राजी हो गई है. लोग लगातार बोर्ड को लेकर अपना विचार साझा कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-

@SachinYada21406 नाम के शख्स ने लिखा है, 'भूल गए क्या बीसीसीआई वाले पहलगाम की घटना को? 26 बेकसूर लोग मारे गए थे, फिर भी यूएई में एशिया कप खेलेंगे. कहां गया वो देश भक्ति वाला डीएनए. क्रिकेट से बड़ा देश नहीं होता!'

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बता दें एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर 2025 से होगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा. लीग चरण के मुकाबले नौ सितंबर से 19 सितंबर के बीच खेले जाएंगे. उसके सुपर फोर के मैच शुरू होंगे. फाइनल मुकाबला 25 सितंबर खेला जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार, विदेशी सरजमीं पर भारतीय बल्लेबाजों ने किया यह कारनामा

Featured Video Of The Day
Weather Update: पानी-पानी सड़कें, मेट्रो के बाहर भी जलजमाव, देखें बारिश के बाद का हाल | Delhi Rain
Topics mentioned in this article