- पाकिस्तान ने सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश किया है.
- यह पहली बार है जब भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल होगा.
- इससे पहले एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान चार बार पहुंचा है. दो बार उसे जीत मिली है, दो बार उसे हार मिली.
Pakistan Record in Asia Cup Final: पाकिस्तान ने 25 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश को हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना भारत से होगा. पाकिस्तान पांचवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है. वहीं, एशिया कप कप इतिहास का यह पहला मौका है, जब फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
चार बार फाइनल खेल चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान एशिया कप के 7वें संस्करण (2000) में पहली बार फाइनल में पहुंची थी. बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंट में पाकिस्तान श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनी थी. दूसरी बार पाकिस्तान 2012 में खेले गए 11वें संस्करण में फाइनल में पहुंची थी. बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंट में पाकिस्तान फाइनल में बांग्लादेश को ही हराकर चैंपियन रही थी.
2014 में भी पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी. बांग्लादेश में खेले गए 12वें संस्करण में पाकिस्तान को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पाकिस्तान दुबई में 2022 में खेले गए 15वें संस्करण में फाइनल में पहुंची थी. टी20 फॉर्मेट में खेले गए इस एडिशन में पाकिस्तान को श्रीलंका ने हराया था.
भारत सबसे सफल टीम
इस तरह पिछले 4 फाइनल में पाकिस्तान 2 बार विजयी रही है, जबकि 2 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. 2 खिताब के साथ पाकिस्तान एशिया कप की तीसरी सफल टीम है. छह बार चैंपियन रही श्रीलंका दूसरी और 8 खिताब के साथ भारत सफलतम टीम है.
1984 से शुरु एशिया कप 2014 तक सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेला गया. 2016 से इसे टी20 फॉर्मेट में भी खेला जाने लगा. मौजूदा संस्करण भी टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. आईसीसी विश्व कप के फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए एशिया कप का फॉर्मेट निर्धारित होता है. 2026 में आईसीसी टी20 विश्व कप है. इसलिए 2025 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टी20 फॉर्मेट में तीसरी बार एशिया कप खेला जा रहा है.
भारत का पलड़ा भारी
फाइनल से पहले भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान को पहले ग्रुप स्टेज में और सुपर-4 में हराया था. सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. जबकि ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पीटा था. भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय हुए हैं, जिसमें भारत ने 11 बार जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 3 बार ही उसे हारना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: BCCI की शिकायत पर फ़रहान और हारिस रउफ़ के खिलाफ ICC की सुनवाई पूरी, बचने के लिए लिया कोहली का नाम
यह भी पढ़ें: बुमराह के पलटवार पर कैफ ने दी 'सफाई', बोले-मैं यह अच्छी तरह जानता हूं