एशिया कप का रास्ता साफ, यूएई में इस महीने होगा टूर्नामेंट का आयोजन

Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर पिछले काफी समय से गतिरोध चला आ रहा था, लेकिन अब साफ हो गया है कि अब यह टूर्नामेंट होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एशिया कप की प्रतीकात्मक तस्वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशिया कप 9 से 28 सितंबर के बीच आयोजित होगा जिसमें टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों हिस्सा लेंगे
  • एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष ने पुरुषों के एशिया कप की तारीखों का आधिकारिक ऐलान किया है
  • भारत सरकार ने पहले ही कहा था कि बड़े टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में कोई समस्या नहीं है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

तमाम  बाधाएं खत्म और अब आधिकारिक रूप से  साफ हो गया है कि टीम इंडिया और पाकिस्तान की भागीदारी वाला एशिया कप  9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा. अग्रणी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मेगा इवेंट का आयोजन 9 से 28  सितंबर के बीच आयोजित होगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष ने बयान में कहा, 'मैं पुरुषों की एशिया कप की तारीखों का ऐलान करके खुश हूं. हम आगे शानदार क्रिकेट की ओर देख रहे हैं. और टूर्नामेंट का डिटेल शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.

इसका एक मतलब यह भी है कि मेगा टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान दोनों हो ही हिस्सा लेंगे. पिछले दिनोें इस बात की खासी चर्चा थी कि टीम इंडिया एशिया कप में भाग लेगी या नहीं. हालांकि, भारत सरकार ने काफी पहले ही अपना रुख साफ किया हुआ है कि द्विपक्षीय सीरीज और पाकिस्तान में खेलने के अलावा उसे आईसीसी और बड़े टूर्नामेंटों में दोनों  देशों के एक-दूसरे के खिलाफ खेलने को लेकर कोई समस्या नहीं है. 

एक ही ग्रुप में हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान

सूत्रों के अनुसार मेगा टूर्नामेंट में चिर-प्रतिद्वंद्वी और पड़ोसी देश एक ही ग्रुप में हो सकते हैं. मतलब यह है कि सितंबर का पूरे महीने करोड़ों फैंस को झमाझम क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. और इस साल अप्रैल में पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनावपूर्ण हालात के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारत-पाकिस्तान कोई मुकाबला खेलेंगे.

आठ टीमें लेंगी हिस्सा 

एशिया कप में कुल मिलाकर आठ टीमें हिस्सा लेंगी और इसे साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है. टी20 विश्व कप का आयोजन अगले साल फरवरी के महीने में और भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. वैसे भारत एशिया कप का वर्तमान चैंपियन है. भारत ने साल 2023 में रोहित की कप्तानी में यह टूर्नामेंट जीता था. 
 

Featured Video Of The Day
Online Game में हारा ₹85,000…और बन गया चेन स्नैचर! | Mumbai Crime Story | KTM Bike Robbery