Asia Cup 2025: जानें टीम इंडिया का शेड्यूल, एशिया कप में कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी मुकाबला

Team India Asia Cup 2025 Match Schedule: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को उप-कप्तान चुना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Team India Asia Cup 2025 Schedule
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशिया कप 2025 का टी20 प्रारूप में आयोजन 9 सितंबर से शुरू होकर दुबई और अबू धाबी में होगा
  • टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
  • भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का छठा मैच दुबई में होगा, जिसमें दोनों टीमों की निगाहें लगी हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Team India Asia Cup 2025: एशिया कप-2025 की शुरुआत मंगलवार 9 सितंबर से होने जा रही है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. टीम इंडिया 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. आइए, जानते हैं कि ग्रुप-ए में भारतीय टीम के मुकाबले कब-कब होंगे. भारत बनाम यूएई : भारत और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप-ए का पहला मैच खेला जाना है. टी20 इतिहास में दोनों देशों के बीच अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है, जिसमें टीम इंडिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी.

भारत बनाम पाकिस्तान : दोनों देशों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप-2025 का छठा मैच आयोजित होगा. इस हाईवोल्टेज मैच पर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें हैं. भारत ने साल 2007 से अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 13 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें नौ जीते. वहीं, तीन मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबला टाई रहा.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 10 में से सात टी20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. पाकिस्तान की टीम पिछली बार 4 सितंबर 2022 को भारत के खिलाफ टी20 मैच जीती थी. भारत बनाम ओमान : 19 सितंबर को टीम इंडिया ग्रुप-ए का अपना आखिरी मैच ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेलेगी.

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को उप-कप्तान चुना गया है. टीम इंडिया के सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेले जाने हैं.

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi पहुंचे Varanasi, Mauritius PM के होगी साथ अहम मुद्दों पर चर्चा | UP | Breaking
Topics mentioned in this article