- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीत के बाद गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर का फोकस एशिया कप 2025 टीम चयन पर है
- सूर्यकुमार यादव के फिट न होने की स्थिति में कप्तानी के लिए ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी जा सकती है
- आईपीएल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन पर चर्चा है, लेकिन उनकी जगह निर्धारित करना चुनौतीपूर्ण होगा
Team India for Asia Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की जीत की खुमारी करोड़ों फैंस अपर अभी भी चढ़ी हुई है और लंबे समय तक चढ़ी भी रहेगी, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर का यहां से पूरा फोकस अब अगले महीने सितंबर में यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम चुनने पर हो चला है. मेगा इवेंट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की तीन बार टक्कर हो सकती है. यह टूर्नामेंट एक तरह से अगले होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारत की तैयारियों का आगाज भी होगा. 9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान इस महीने के तीसरे हफ्ते यानी 21 से 25 अगस्त के बीच कभी भी हो सकता है. लेकिन टीम चयन से पहले सेलेक्टरों के सामने कुछ बड़े सवाल तैयार खड़े हैं. चलिए 4 सबसे बड़े सवालों के बारे में जान लीजिए, जिनके जवाब ढूंढना आसान होने नहीं जा रहा.
Asia Cup: सीरीज बराबर करने वाली टीम से इन 9 खिलाड़ियों का हो सकता है एशिया कप टीम में चयन
1. सूर्यकुमार फिट नहीं, तो कप्तान कौन?
इसमें दो राय नहीं कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टी20 ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन 'स्काई' फिलहाल हॉर्निया के ऑपरेशन के बाद पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे हैं. अब उनकी एशिया कप में वापसी हो पाती है या नहीं, यह इस पर ही निर्भर करेगा कि वह कितना और कितनी तेजी से उबर पाते हैं, लेकिन सवाल अगरकर एंड कंपनी के सामने यही बड़ा हो चला है कि अगर यादव फिट नहीं होते, तो मेगा इवेंट में कप्तान किस बनाया जाए? हालांकि, पिछली टी20 सीरीज में अक्षर पटेल उप-कप्तान थे, लेकिन अब जबकि व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में गिल उप-कप्तान हैं, तो उम्मीद यही है कि अगर सूर्य फिट नहीं होते हैं, तो गिल को स्वत: ही एशिया कप की कप्तानी दे दी जाएगी. खास तौर पर रेड-बॉल कप्तान बनने के बाद तो उनका दावा बहुत ही ज्यादा प्रबल हो चला है.
2. किसकी जगह आएंगे साई सुदर्शन?
अगरकर और गौतम गंभीर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वालों को इनाम देने की पॉलिसी बनाई है. करुण नायर को इसी का इनाम मिला. और उम्मीद है कि टी20 टीम के चयन पर भी यह लागू होगा. साई सुदर्शन इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 54.21 के औसत और 156.17 के स्ट्राइक-रेट से 759 रन बनाए. जिंबाब्वे के खिलाफ उन्हें करियर आगाज का मौका नहीं मिला. ऐसे में अब सवाल यह है कि अगर सुदर्शन को चुना जाता है, तो फिर बाहर कौन जाएगा?
3. क्या सैमसन को मिल पाएगी जगह?
यह एक बड़ा सवाल हो चला है कि क्या संजू सैमसन अभी भी सेलेक्टरों के रडार में हैं? वहीं, संजू आईपीएल के ज्यादातर मैचों में चोटिल रहे. वैसे टीम से अंदर-बाहर होने के बावजूद संजू ने दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं. पिछले दो साल में सैमसन ने तीन शतक बनाने के अलावा एक अर्द्धशतक बनाया, तो उनका स्ट्राइक-रेट 167.07 का रहा.
4. रेस में 7 विकेटकीपर, कौन-कौन मारेगा बाजी?
यह कहना बिल्कुल सही है कि एशिया कप के लिए एक दो नहीं बल्कि करीब सात विकेटकीपर रेस में हैं. इनमें संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा और इस साल पंजाब किंग्स के लिए कई शानदार पारियां खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह हैं. पिछले 12 महीनों में प्रभसिमरन सिंह (819) संजू सैमसन (838) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं. जाहिर है कि चयन की जंग बहुत ही ज्यादा कड़ी और रोमांचक होने जा रही है. और देखने वाली बात होगी कि किन दो विकेटकीपरों को एशिया कप टीम में जगह मिलेगी, या फिर इनमें से किसी को बतौर बल्लेबाज भी चुना जाएगा?