- एशिया कप 2025 का आयोजन इस साल सितंबर में होने की संभावना है
- भारत-पाक के बीच तनाव के कारण एशिया कप को टालने की योजना बनाई गई थी
- टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा सकता है
- एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें अन्य टीमें भी शामिल होंगी
Asia Cup 2025: एशिया कप का आयोजन इस साल होना है. .लेकिन भारत-पाक के बीच तनाव होने के कारण एशिया कप को टालने की योजना बन रही थी लेकिन अब क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर कराने को लेकर भी जल्द फैसला हो सकता है. वहीं, यदि एशिया कप का आयोजन होता है तो टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में कराया जाएगा. इसके साथ-साथ एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान जुलाई में किया जा सकता है.
हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा टूर्नामेंट, पाकिस्तान भी होगा टूर्नामेंट का हिस्सा- रिपोर्ट
अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो ACC सितंबर के दूसरे सप्ताह में टूर्नामेंट शुरू करने का लक्ष्य बना रहा है. खास बात यह है कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से शुरू होने की संभावना है. भारत और पाकिस्तान के अलावा, इसमें भाग लेने वाली टीमों में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई शामिल होंगे. दरअसल, टूर्नामेंट के लिए कुछ तरह की प्रमोशनल गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं.
आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव, टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है
एशिया कप का मेजबान भारत है. लेकिन आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव है. जिसके कारण पाकिस्तान की टीम भारत आकर टूर्नामेंट नहीं खेल सकती है. ऐसे में ACC आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट को शिफ्ट कर UAE या हाइब्रिड मॉडल पर कराने को लेकर जुलाई के पहले हफ्ते में फैसला कर सकती है. बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले थे.
इस दिन हो सकता है भारत और पाक के बीच मुकाबला
अब यदि एशिया कप का आयोजन होता है तो फैन्स एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला के मैच का लुत्फ उठा पाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में महामुकाबला 7 सितंबर को हो सकता है. एशिया कप का फाइनल 21 सितंबर को होगा. यह टूर्नामेंट 17 दिनों तक खेला जाएगा.