Asia Cup 2025: एशिया कप में तीन बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान टक्कर, देखें भारत के ग्रुप मैचों का शेड्यूल

India vs Pakistan: अगर सितंबर के महीने में संयोग बना, तो करोड़ों फैंस को महीने भर में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मैच देखने को मिलेंगे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Pakistan schedule: सितंबर में फैंस को चिर-प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच दमदार क्रिकेट देखने को मिलेगी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशिया कप 2025 नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न स्टेडियमों में आयोजित होगा
  • भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि अन्य टीमें ग्रुप बी में हैं
  • भारत और पाकिस्तान ग्रुप चरण में 14 सितंबर को दुबई में भिड़ेंगे और सुपर-4 में फिर मुकाबला हो सकता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India's Asia Cup's schedule:  एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को घोषणा की कि पुरुषों का एशिया कप (Asia Cup 2025) नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा. और उनके एशिया कप के आयोजन की तारीखों के ऐलान के बाद ही टूर्नामेंट में भारत के कार्यक्रम की भी पुष्टि हो गई है. शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित ग्रुप चरण मैच रविवार (14 सितंबर) को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में है और शेड्यूल की सबसे अहम बात यह है कि अगर संयोग बना, तो दोनों पड़ोसी देश एक नहीं, बल्कि टूर्नामेंट में  तीन बार एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं. 14 सितंबर के बाद 21 सितंबर को सुपर-4 में भी फैंस को फिर से एक और टक्कर देखने को मिल सकती है.

इस दिन करेगा भारत अभियान की शुरुआत

भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा और उसके सभी मैच दुबई में खेले जाने की संभावना है. भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं. एसीसी 19 मैचों के इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम को अनुमति देगा तथा मैच दुबई तथा अबुधाबी में खेले जाएंगे.

...तो हो सकती है तीसरी भारत-पाक भिड़ंत

टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई है, लेकिन इसे यूएई में आयोजित किया जा रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के कारण 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर प्रतिस्पर्धा करने पर पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है. एसीसी के प्रसारकों के साथ हुए समझौते के अनुसार भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और सुपर फोर चरण में भी उन्हें एक-दूसरे से भिड़ने का एक और मौका मिलेगा. दोनों टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो टूर्नामेंट में तीसरे मैच की भी संभावना होगी.

एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत का कार्यक्रम:

तारीख                   बनाम

10 सितंबर :     भारत बनाम यूएई

14 सितंबर:     भारत बनाम पाकिस्तान

19 सितंबर:     भारत बनाम ओमान

सुपर चार कार्यक्रम

20 सितंबर: बी 1 बनाम बी 2

21 सितंबर: ए 1 बनाम ए 2 (भारत बनाम पाकिस्तान का संभावित मुकाबला)

23 सितंबर: ए 2 बनाम बी 1

24 सितंबर: ए 1 बनाम बी 2

25 सितंबर: ए 2 बनाम बी 2

26 सितंबर: ए 1 बनाम बी 1

28 सितंबर: फाइनल

Featured Video Of The Day
'जहां Muslim आबादी, वहां..' Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra पर BJP का निशाना | Bihar News | SIR