Asia Cup 2025: 'यह मेरी समझ से परे...', पूर्व सहायक कोच अय्यर की अनदेखी पर बुरी तरह भड़के

Asia Cup 2025: मंगलवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो पूर्व दिग्गजों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आई, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच ने कहा है, तो इसके अपने मायने हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Team India: एशिया कप के लिए टीम के ऐलान के बाद पूर्व क्रिकेटरों के बीच अय्यर के चर्चे हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अभिषेक नायर को श्रेयस अय्यर को एशिया कप की 20 सदस्यीय टीम में न शामिल किए जाने का कारण समझ नहीं आ रहा है
  • बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी शामिल किया गया है
  • श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर क्यों श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप (Asia Cup 2025) टीम से बाहर रखा गया है. BCCI ने मंगलवार को इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. नायर ने 'जियोहॉटस्टार' पर कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि श्रेयस अय्यर को 20 सदस्यीय टीम में शामिल न करने का क्या कारण हो सकता है. मैं अंतिम 15 की बात नहीं कर रहा, बल्कि 20 की बात कर रहा हूं, जिससे साफतौर पर संदेश जाता है कि श्रेयस अय्यर चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं, कम से कम टी20 फॉर्मेट के नजरिए से तो नहीं.' सेलेक्टर्स ने टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप की टीम में शामिल किया है. शुभमन गिल जुलाई 2024 के बाद से टी20 मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में गिल के चयन ने सभी को हैरान कर दिया.

वहीं, श्रेयस अय्यर ने आईपीएल-2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सीजन के 17 मुकाबलों में 50.33 की औसत के साथ 604 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले. उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंची थी. हालांकि, आईपीएल 2025 में शुभमन गिल का प्रदर्शन भी शानदार रहा. उन्होंने 15 मुकाबलों में 155.88 के औसत से साथ 650 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे.

शुभमन गिल ने भारत की ओर से 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें 30.42 की औसत के साथ 578 रन बनाए. गिल तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं. गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-2 से बराबरी की. उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान चुना गया है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Monorail Stuck: मुंबई में पुल पर अटकी मोनोरेल, AC भी बंद, दम घुटने से यात्री परेशान
Topics mentioned in this article