Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले मैथ्यू हेडेन ने दी रोहित शर्मा को यह बहुमूल्य सलाह

Pakistan vs India, 3rd Match: पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को मेगा मुकाबले का समूचा विश्व बेसब्री से इंतजार कर रहा है

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पल्लेकल:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडेन ने Asia Cup 2023 में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मेगा मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बहुत ही अहम सलाह दी है. यह सलाह बताने के लिए काफी है कि साल 2021 T20 World Cup का वाकया करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के ही नहीं, बल्कि देशी-विदेशी दिग्गजों के मनोपटल पर अभी भी अंकित है. पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले फैंस के बीच ज्यादा जर्चा हो रही है. फैंस को अभी भी याद है कि पाकिस्तानी लेफ्टी पेसर शाहीन आफरीदी के प्रहार ने कैसे पारी की शुरुआत में ही भारत को ऐसे पटरी से उतारा कि फिर बात बन ही नहीं सकी. 

यही वजह है कि अब हेडेन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सलाह देते हुए कहा है कि यूएई 2021 टी20 विश्व कप जैसे हालात से बचने के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के पहले तीन ओवरों में सावधानी बरतें. तब भारत को इस ग्रुप मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और टीम इस टूर्नामेंट में हार के सदमे से उबरने में नाकाम रही. हेडेन का मानना है कि पाकिस्तान के इस लंबे कद के तेज गेंदबाज से निपटने का यही सही तरीका है.

Advertisement

हेडेन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘आपको शाहीन आफरीदी के खिलाफ शुरू में सतर्कता बरतनी होगी. हाल ही में (टी20) विश्व कप (2021 में यूएई में) को याद करिए. शाहीन शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में सक्षम थे.' पूर्व लेफ्टी दिग्गज बोले, ‘हम उस गेंद को कभी नहीं भूलेंगे जो उन्होंने रोहित शर्मा को फेंकी थी, इसलिए उसके खिलाफ थोड़ी सावधानी बरतें. अगर यह स्विंग हो रही है, तो पहले तीन ओवर खेलने पर ध्यान दें.' कोहली ने मैच में 49 गेंद में 57 रन बनाकर भारतीय पारी को संवारा था. टीम को हालांकि इस मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

हेडेन से कहा कि अफरीदी के साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को नसीम शाह और हैरिस रऊफ के खिलाफ भी योजना बना कर बल्लेबाजी करनी होगी. हेडेन ने दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी के बीच मुकाबले को विश्व क्रिकेट में सबसे रोमांचक मुकाबला करार देते हुए कहा, ‘भारत पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के खिलाफ खेलगा. यह क्रिकेट में सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक हैय पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ और नसीम शाह जैसे काबिल गेंदबाज हैं. तीन बहुत अलग प्रकार के गेंदबाज और उनसे निपटने के लिए भारतीय टीम को योजना के साथ आना होगा.' उन्होंने कहा, ‘कैंडी में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी. आपको पिच की उछाल पर नजर रखना होगा. इस मामले में हारिस के खिलाफ सतर्क रहना होगा। वह गेंद को तेज टप्पा खिलाकर ऑफ स्टंप के पास गेंदबाजी करता है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire पर US, China, Britain समेत किन बड़े Superpower ने दी प्रतिक्रिया | War News
Topics mentioned in this article