Asia Cup 2023: केएल राहुल चोटिल, अब कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी, ऐसा बन रहा समीकरण

Asia Cup 2023, अब जब केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे तो फिर नंबर 4 पर केएल राहुल की जगह कौन सा बल्लेबाज खेलेगा. इसको लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Asia Cup 2023: केएल राहुल चोटिल, अब  कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी, ऐसा बन रहा समीकरण
एशिया कप के पहले दो मैच से बाहर हुए केएल राहुल

Asia Cup 2023  Suryakumar Yadav or Shreyas Iyer: एशिया कप का आगाज आज से यानी 30 सितंबर से होने वाला है. बता दें कि पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल की टीम आमने-सामने होगी. वहीं, भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगा, पाकिस्तान के साथ पहले मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. दरअसल, केएल राहुल चोट के ( KL Rahul's injury) कारण आगामी एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर हो गये हैं . भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मंगलवार को यहां कहा कि इस विकेटकीपर-बल्लेबाज की नयी चोट का जांघ की चोट से कोई संबंध नहीं है. राहुल जांघ की चोट के कारण पिछले कई महीनों तक खेल से दूर रहे हैं.

अब जब केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे तो फिर नंबर 4 पर केएल राहुल की जगह कौन सा बल्लेबाज खेलेगा. इसको लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं. वैसे, द्रविड़ ने कहा कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं. ऐसे में यकीनन नंबर 4 पर अय्यर को मौका मिल सकता है ,वहीं, नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने को लेकर सूर्यकुमार यादव भी कतार में हैं. 

Advertisement

श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव दोनों में से कोई एक करेगा नंबर 4 पर बैटिंग
नंबर 4 पर कौन सा बल्लेबाज बैटिंग करेगीा इसको लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ होती दिख रही है, अय्यर फिट हैं और सूर्या भी नंबर 4 पर पहले भी बैटिंग कर चुके हैं, ऐसे में दोनों में से यकीनन कोई एक बल्लेबाज नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. (India Playinng XI for Asia Cup)

Advertisement

एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराज, मोहम्मद शमी। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Conversion की एक और पीड़िता ने Chhangur की गिरोह का किया पर्दाफाश | Chhangur ED Raid | UP