एशिया के सबसे बड़े और चर्चित टूर्नामेंट का आगाज़ होने में अब महज़ कुछ ही घंटों का समय बाकी है. पहले मुकाबले में 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने -सामने होंगी. इसके बाद 28 अगस्त को एशिया की दो सबसे बड़ी और मज़बूत टीमों भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. एशिया कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी टीमें दुबई पहुंच गई हैं. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं. वहीं ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल हैं.
दोनों कप्तान हैं तैयार
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के ओपनिंग मैच के लिए दोनों ही टीमों के कप्तान दशुन शनाका और मोहम्मद नबी पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी और पहला मुकाबला जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेंगी. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
एशिया कप 2022 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का ओपनिंग मुकाबला 27 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला किस समय शुरू होगा?
भारतीय समय अनुसार ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
श्रीलंका बनाम अफ़गानिस्तान मैच का सीधा प्रसारण कहां पर होगा?
श्रीलंका बनाम अफ़गानिस्तान मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
क्या श्रीलंका बनाम अफ़गानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है?
हां, श्रीलंका बनाम अफ़गानिस्तान मैच को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.