Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान, दुबई में होगा फाइनल, जानें कब है भारत-पाक मुकाबला

एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया. इसकी शुरुआत 27 अगस्त को होगी और फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच यूएई के दुबई और शारजाह स्टेडियम में आयोजित होंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एशिया कप 2022 का कार्यक्रम

Asia Cup 2022: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने मंगलवार को ​एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया. इसकी शुरुआत 27 अगस्त को होगी और फाइनल मैच (Asia Cup Final) 11 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच यूएई के दुबई और शारजाह स्टेडियम में आयोजित होंगे. श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. भारत का पहला मैच पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ 28 अगस्त  को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग एशिया कप 2022 में छठे और अंतिम स्थान के लिए क्वालीफायर मैच खेलेंगे. 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा ट्विटर पर की. इस बात की काफी संभावना है कि एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम के ज्यादातर सदस्य टी20 विश्व कप की टीम में होंगे.

जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख हैं. उन्होंने कहा, “इंतजार की घड़ियां खत्म हुई. 27 अगस्त से एशियाई क्रिकेट में प्रभुत्व का मुकाबला. फाइनल 11 सितंबर को होगा. एशिया कप का 15वां सत्र टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आदर्श होगा.”

मुख्य टूर्नामेंट में कुछ 6 टीमें होंगी, जो तीन तीन पर 2 ग्रुप में विभाजित हैं.  भारत को पाकिस्तान के एक साथ ग्रुप A में रखा गया है, जबकि फाइनल स्पॉट क्वालिफायर मैच के जरिए तय होगा.

सुपर 4 में जगह बनाने के लिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा. इस साल का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल

ग्रुप स्टेज

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, 27 अगस्त, शाम 7:30 बजे, दुबई

भारत बनाम पाकिस्तान, 28 अगस्त, शाम 7:30 बजे, दुबई

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, 30 अगस्त, शाम 7:30 बजे IST, शारजाह

भारत बनाम क्वालीफायर, 31 अगस्त, शाम 7:30 बजे IST, दुबई

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 1 सितंबर, शाम 7:30 बजे IST, दुबई

पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, 2 सितंबर, शाम 7:30 बजे, शारजाह

सुपर 4 फेज

B1 बनाम B2, 3 सितंबर, शाम 7:30 बजे IST, शारजाह

A1 बनाम A2, 4 सितंबर, शाम 7:30 बजे IST, दुबई

A1 बनाम B1, 6 सितंबर, शाम 7:30 बजे IST, दुबई

A2 बनाम B2, 7 सितंबर, शाम 7:30 बजे IST, दुबई

A1 बनाम B2, 8 सितंबर, शाम 7:30 बजे IST, दुबई

A2 बनाम B1, 9 सितंबर, शाम 7:30 बजे IST, दुबई

फाइनल

सुपर 4 में पहली टीम बनाम सुपर 4 में दूसरी टीम, 11 सितंबर, शाम 7:30 बजे IST, दुबई

(भाषा के इनपुट के साथ)

* पाकिस्तान के दौरे पर आएगी इंग्लैंड, 17 साल के बाद पहली बार होगा ऐसा, जानें पूरा शेड्यूल

भारत का ये खिलाड़ी है ‘2 in 1', Glenn McGrath ने इस 28 साल के स्टार को बताया ‘लक्जरी'

क्यों नहीं करने दी आखिरी ओवरों में Bhuvi को गेंदबाजी, कप्तान Rohit Sharma ने बताया इसका कारण

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress नेता Anand Sharma ने विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा | Breaking News
Topics mentioned in this article