DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने विश्व क्रिकेट के इन दो गेंदबाजों को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक बॉलर

Ashutosh Sharma on Most dangerous bowler in World cricket, लखनऊ के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले Ashutosh Sharma ने उन गेंदबाजों के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Most dangerous bowler in World cricket, Ashutosh Sharma react on it

Ashutosh Sharma : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के युवा सितारे आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने लखनऊ के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में 66 रन की पारी खेलकर दुनिया को चौंका कर रख दिया. आशुतोष की पारी के दम पर दिल्ली की टीम मैच जीतने में सफल रही. दिल्ली की जीत में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले आशुतोष को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, दिल्ली के इस नए सुपरस्टार ने उन  दो गेंदबाजों के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं. शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए आशुतोष दो गेंदबाजों के बारे में बताया जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं. 

आशुतोष ने पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह को नाम लिया तो वहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भी खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. आशुतोष ने बुमराह को लेकर कहा कि, "बुमराह मेरे लिए सबसे खतरनाक हैं. उनकी गेंदबाजी का सामना करना काफी मुश्किल होता है. बता दें कि 2024 के आईपीएल में आशुतोष ने बुमराह को एक छक्का भी लगाया था. इस बारे में आशुतोष ने कहा कि. "हां मैंने छक्का जरूर लगाया लेकिन उनके जैसा खतरनाक गेंदबाज कोई नहीं है,"

इसके अलावा आशुतोष ने पैट कमिंस को भी खतरनाक करार दिया है. आशुतोष ने कहा कि, "पैट कमिंस की गेंदबाजी का सामना मैंने किया है. आईपीएल में उनकी गेंदों के खिलाफ मैंने बल्लेबाजी की है. उनकी गेंदें तेज आती है."

Advertisement

बता दें कि आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ के खिलाफ मैच में आशुतोष की पारी ने धूम मचा दी है. आशुतोष की तूफानी पारी को लेकर सुनील गावस्कर ने भी रिएक्ट किया. गावस्कर ने कहा है कि. आशुतोष की यह पारी काफी समय तक याद की जाएगी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान कई ऐसे श़ॉट मारे जो यह दर्शाता है कि यह बल्लेबाज लंबी रेस का घोड़ा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Exclusive Interview: सड़क पर नमाज और कांवड़ यात्रा की तुलना पर क्या बोले CM योगी?