गजब अवतार में दिखे जो रूट, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को ऐसे कूट दिया, Video

Joe root Video: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने का काम किया. बता दें कि अपनी बल्लेबाजी के दौरान रूट (Joe Root) ने बोलैंड की एक बॉल पर रिवर्स स्कूप में करारा छक्का  भी लगाया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जो रूट का धमाका

Joe root Video: एशेज सीरीज में जो रूट का धमाका देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान रूट ने 118 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी पारी में 46 रन बनाए.  दूसरी पारी में रूट ने केवल 55 गेंद पर 46 रन बनाए जिसमें 5 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने का काम किया. बता दें कि अपनी बल्लेबाजी के दौरान रूट (Joe Root) ने बोलैंड की एक बॉल पर रिवर्स स्कूप में करारा छक्का  भी लगाया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, रूट लगातार ऐसे शॉट मार रहे थे जिसका जवाब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के पास भी नहीं थी. यही कारण था कि उनकी छोटी सी पारी ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. 

बता  दें कि दूसरी पारी में रूट 46 रन बनाकर स्टंप आउट हुए. ऐसा पहली बार था जब रूट अपने टेस्ट करियर में स्टंप आउट हुए. इससे पहले कभी भी रूट टेस्ट में खासकर स्टंप आउट नहीं हुए थे. रूट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे थे.  टेस्ट मैच की बात की जाए तो चौथे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए अब 174 रनों की जरूरत है. 

Advertisement

बता दें कि  टेस्ट में स्टंप आउट होने से पहले सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज में रूट दूसरे नंबर पर हैं. रूट स्टंप आउट होने से पहले तक  11,168 रन बनाने में सफल रहे थे. वहीं, इस मामले में पहले नंबर पर शिवनारायण चंद्रपॉल थे. चंद्रपॉल टेस्ट में पहली बार  स्टंप आउट होने से पहले तक11,414 रन बनाए थे.  

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "हम भारत नहीं जाते हैं तो..." जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उगला जहर
* कोहली-स्मिथ की इस सलाह से WTC Final में एलेक्स कैरी ने खेली मैच जिताऊ पारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Embassy Murder Case पर Trump और भारत की कड़ी निंदा, दोषियों को सज़ा दिलाने की मांग
Topics mentioned in this article