पिच पर नागिन की तरह बलखा रही थी एंडरसन की गेंद, बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर का भी हुआ यह हाल, देखें Video

जेम्स एंडरसन की खतरनाक गेंद पर हैरान हुए बल्लेबाज एवं विकेटकीपर.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' श्रृंखला का तीसरा महत्वपूर्ण मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक जंग मेलबर्न (Melbourne) स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में जारी है. इंग्लिश टीम द्बारा पहली पारी में बनाए गए 185 रनों के जवाब में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में खबर लिखे जानें तक तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस 84 गेंद में चार चौके की मदद से 36 और उपकप्तान स्टीव स्मिथ 21 गेंद में एक चौका की मदद से 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

बता दें आज मेलबर्न टेस्ट का दूसरा दिन खेला जा रहा है. कंगारू टीम के लिए कल के नाबाद बल्लेबाज हैरिस और नाथन लियोन पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतरे. इस दौरान टीम को पहला झटका नाईट वॉचमैन बल्लेबाज लियोन के रूप में लगा. इंग्लिश 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने उन्हें 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. मेजबान टीम अभी दूसरे झटके से उबर पाती उससे पहले जबरदस्त फॉर्म में चल रहे अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी महज एक रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन चलते बनें. लाबुशेन को मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया.

Advertisement

हर्षा भोगले ने चुनी साल 2021 की बेस्ट टेस्ट XI, विराट कोहली को बाहर कर चौंकाया

मैच के दौरान 39 वर्षीय अनुभवी इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का मैदान में जलवा देखने को मिला. दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज तेज गेंदबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में एंडरसन की एक खतरनाक इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज बिल्कुल असहाय नजर आ रहा है. यही नहीं एंडरसन की इस बलखाती गेंद को विकेटकीपर बटलर भी नहीं समझ पाए. नतीजन गेंद उनके हाथ से भी छिटक जाती है. 

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को क्रिकेट प्रेमी खुब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा लोग इस बेहतरीन वीडियो को रीट्वीट भी कर रहे हैं. 

Advertisement

राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi: Arvind Kejriwal के घर के बाहर प्रदर्शन, महिलाओं ने वादाखिलाफी का लगाया आरोप