ENG vs AUS 3rd Test: स्‍टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजी की होगी कठिन परीक्षा..

ENG vs AUS 3rd Test: स्‍टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजी की होगी कठिन परीक्षा..

लॉर्ड्स टेस्‍ट में Jofra Archer ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया था

खास बातें

  • लॉर्ड्स टेस्‍ट बमुश्किल ड्रॉ करा पाया था ऑस्‍ट्रेलिया
  • आर्चर के आगे असहज दिखे थे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज
  • सीरीज में -0-1 से पीछे है मेजबान इंग्‍लैंड टीम
लीड्स:

लॉर्ड्स टेस्‍ट में मेजबान इंग्‍लैंड के 'पलटवार' ने एशेज सीरीज को रोमांचक बना दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड (England vs Australia, 3rd Test) के बीच इस सीरीज का तीसरा टेस्‍ट मैच गुरुवार से हेडिंग्‍ले में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बिना ही मैदान पर उतरेगी. स्मिथ चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 251 रन से जीता था जबकि वर्षा बाधित दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के गेंदबाजों खासकर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)  ने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों की 'कड़ी परीक्षा' ली थी. उनकी गेंद पर स्मिथ चोटिल हो गए थे.

VIDEO: काउंटी मैच के दौरान मजेदार वाकया, अपील करते-करते धड़ाम से गिरा गेंदबाज

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है लेकिन टिम पेन की टीम के लिए मुश्किल की बात यह है कि दूसरे टेस्‍ट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इंग्‍लैंड टीम आत्‍मविश्‍वास से भरी हुई है. स्मिथ स्मिथ की कमी मेहमान टीम को निश्चित रूप से खलेगी जिन्‍होंने एजबेस्‍टन में हुए पहले टेस्‍ट में दोनों पारियों में शतक जमाए थे.


ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है लेकिन टिम पेन की टीम के लिए मुश्किल की बात यह है कि दूसरे टेस्‍ट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इंग्‍लैंड टीम आत्‍मविश्‍वास से भरी हुई है. स्मिथ स्मिथ की कमी मेहमान टीम को निश्चित रूप से खलेगी जिन्‍होंने एजबेस्‍टन में हुए पहले टेस्‍ट में दोनों पारियों में शतक जमाए थे.

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर पहले ही यह कह चुके हैं कि उनकी टीम 18 साल बाद इंग्लैंड में एशेज जीतने के लिए दृढसंकल्प है. गेंदबाजी में टीम के पास पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, पीटर सिडल और मिचेल स्‍टॉर्क जैसे तेज गेंदबाज हैं. ये गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में विपक्षी बल्लेबाज को मुसीबत में डाल सकते हैं. दूसरी तरफ, मेजबान इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम की नजरें बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाने की होगी. अब तक हुए दोनों टेस्ट में सलामी जोड़ी का न चल पाना टीम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. सलामी बल्‍लेबाज रोरी बर्न्‍स ने तो फॉर्म दिखाया है लेकिन जेसन रॉय अब तक बड़ा स्‍कोर नहीं कर सके हैं. हो सकता है तीसरे टेस्‍ट में रॉय को मध्‍यक्रम में उतारा जाए. हरफनमौला बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़कर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं. गेंदबाजी में इंग्‍लैंड टीम एक बार फिर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) से आक्रामक गेंदबाजी की उम्मीद करेगी. आर्चर ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में घातक बाउंसर के दम पर पांच विकेट चटकाए थे. खास बात यह है कि उनकी गेंदों की रफ्तार के आगे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज असहज नजर आए थे. इसके अलावा टीम के पास बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स जैसे गेंदबाज विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहेंगे. (इनपुट: IANS)

दोनों टीमें इन खिलाड़ि‍यों में से चुनी जाएंगी..
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरॉन बैनक्राफ्ट, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्‍टॉर्क, पीटर सिडल, नाथन लॉयन, मैथ्यू वेड, जेम्स पैटिंसन और मार्नस लाबुशेन.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्‍टॉ, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जोए डेनले, जैक लीच, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)