रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट आते ही रवींद्र जडेजा ने धोनी के साथ तस्वीर शेयर कर किया मज़ेदार ट्वीट

रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट के अलावा चेन्नई ने कप्तान के तौर पर धोनी का ही नाम मेंशन किया है. इसका मतलब साफ है कि धोनी आईपीएल 2023 में खेलते हुए नज़र आयेंगे. धोनी के चाहने वालों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जडेजा का ट्वीट वायरल
नई दिल्ली:

आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जैसे ही रिटेन (IPL 2023 Retention) किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, इसके बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Tweet) का भी एक ट्वीट सामने आया है. दरअसल पिछले कुछ समय से ये कहा जा रहा था कि जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच कोई मनमुटाव है. सब कुछ ठीक- ठाक नहीं है. इसी बीच फ्रेंचाइजी ने जैसे ही अगले आईपीएल के आगामी सीज़न से पहले रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर की वैसे ही रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर लिखा कि " सब कुछ ठीक है, रिस्टार्ट....

अब जडेजा की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है. इस मैसेज के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ने धोनी के साथ तस्वीर शेयर की है. इससे पहले चेन्नई और जडेजा के बीच सब कुछ ठीक ठाक ना होने की को खबरें आ रही थी. उन पर विराम लगा है.


बता दें कि साल 2022 के आईपीएल सीज़न में धोनी की जगह जडेजा को कप्तान बनाया गया था. लेकिन चेन्नई की लगातार हार के चलते जडेजा ने कप्तानी धोनी को सौंप दी. जिसके बाद ये खबरें आने लगी कि चेन्नई सुपर किंग्स और जडेजा के बीच कोई मनमुटाव चल रहा है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने कई बार इसका खंडन भी किया. लेकिन अब जबकि जडेजा ने ये पोस्ट की है तो लग रहा है कि सब कुछ ठीक हो गया है.

Advertisement


रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट के अलावा टीम ने कप्तान के तौर पर धोनी का ही नाम मेंशन किया है. इसका मतलब साफ है कि धोनी आईपीएल 2023 में खेलते हुए नज़र आयेंगे. धोनी के चाहने वालों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines May 22: Delhi-NCR Rain | Weather News| IndiGo Flight Emergency Landing |Jyoti Malhotra