World Cup 2023 के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पर खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये, सुनकर उड़ जायेंगे होश

Arun Jaitley Stadium Renovation: दिल्ली में सात अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर का मैच होना है. यहां भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मैच होगा. बाकी मैच 14 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और छह नवंबर को होने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ICC ODI WC 2023

Arun Jaitley Stadium Renovation: अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI WC 2023) के दौरान पांच मैचों की मेजबानी करने वाले अरूण जेटली स्टेडियम की मरम्मत और साज सज्जा पर 20 से 25 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस साल की शुरूआत में दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले स्टेडियम में दर्शकों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण काफी आलोचना हुई थी. अप्रैल में बताया गया कि दिल्ली समेत पांच स्टेडियमों में काफी काम की जरूरत है. इनमें हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और मोहाली शामिल है. मोहाली में हालांकि विश्व कप का कोई मैच नहीं होना है.

भारत में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता के चलते बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों से करोड़ों कमा रहा है लेकिन अधिकांश स्टेडियमों की हालत इतनी खराब है कि मूलभूत सुविधायें भी नहीं है. दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रजत मनचंदा ने कहा कि फोकस विश्व कप के दौरान दर्शकों का अनुभव यादगार बनाने पर होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पांच मैचों की मेजबानी दिये जाने के लिये हम बीसीसीआई को धन्यवाद देते हैं.

हमें स्टेडियम का बुनियादी ढांचा बेहतर करना होगा ताकि दर्शकों का अनुभव यादगार रहे. इसमें दर्शकों की सीटें बदलना, नये वॉशरूम बनाना, पुताई और टिकट सॉफ्टवेयर में बदलाव शामिल है.'' अरूण जेटली स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 35000 है और मनचंदा ने बताया कि डीडीसीए करीब 10000 सीटें बदलेगा. उन्होंने कहा ,‘‘ हम दर्शकों को साफ सुथरे वॉशरूम , सस्ती दर पर अच्छा खाना और पानी उपलब्ध करायेंगे. हाउसकीपिंग स्टाफ भी बढाया जायेगा. यह सारा काम 15 सितंबर तक पूरा किया जाना है.''

Advertisement

उन्होंने बताया कि आईसीसी और बीसीसीआई की टीम जुलाई के तीसरे सप्ताह में स्टेडियम का मुआयना करेगी. दिल्ली में सात अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर का मैच होना है. यहां भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मैच होगा. बाकी मैच 14 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और छह नवंबर को होने हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: भारत की कार्रवाई से घबराया Pakistan, निष्पक्ष जांच की कर रहा बात | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article