“अर्शदीप सिंह के साथ ऐसा करना गलत होगा..”, महान Jonty Rhodes, भारतीय गेंदबाज के बचाव में उतरे

NZ vs IND: पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने कहा, “वह गेंद को स्विंग कराता है और डेथ ओवरों में उसने शानदार गेंदबाजी की है. वह पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करता है, गेंद पर उसका अच्छा नियंत्रण है और वसीम अकरम की तरह अराउंड द विकेट गेंदबाजी प्रभावी तरीके से कर सकता है.”

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Arshdeep Singh

New Zealand vs India: साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स का मानना है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने क्रिकेटर के रूप में जबरदस्त प्रगति की है और उनमें बेजोड़ क्षमता है लेकिन महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) के साथ तुलना करने से उस पर दबाव बनेगा. भारत के 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के अभियान के दौरान प्रभावित किया जहां भारत को अंतत: चैंपियन बने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में सक्षम अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप में भारत (Team India) के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने छह मैच में 10 विकेट चटकाए और इस दौरान 7.80 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए.

रोड्स ने एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि स्विंग के सुल्तान महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से तुलना से वह काफी दबाव में आ जाएगा.”

उन्होंने कहा, “अर्शदीप ने निश्चित तौर पर पिछले दो साल में प्रगति की है और अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ भी ऐसा ही है. आप बुमराह को देखिए और उसने इतनी तेजी से प्रगति की और अर्शदीप ने भी ऐसा की किया, वह युवा तेज गेंदबाज है. वह सीखने और आपकी बातें सुनने को तैयार रहता है और कड़ी मेहनत करना है.”

साउथ अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “वह गेंद को स्विंग कराता है और डेथ ओवरों में उसने शानदार गेंदबाजी की है. वह पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करता है, गेंद पर उसका अच्छा नियंत्रण है और वसीम अकरम की तरह अराउंड द विकेट गेंदबाजी प्रभावी तरीके से कर सकता है.”

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में अर्शदीप के साथ काम कर चुके रोड्स का मानना है कि इस युवा तेज गेंदबाज में काफी क्षमता है.

Advertisement

लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में निराशा के बाद भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेने की उम्मीद है.

यह पूछने पर कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को किन खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहिए, रोड्स ने कहा, “न्यूजीलैंड गई टीम के खिलाड़ी काफी युवा हैं जिन पर बीसीसीआई को निवेश करना चाहिए. इसके अलावा कुछ और शानदार खिलाड़ी मौके मिलने का इंतजार कर रहे हैं.”

Advertisement

शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैच (India tour of New Zealand) की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक, इशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा.

रोड्स ने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को IPL में खेलने का काफी फायदा मिला है. उन्होंने साथ ही टी10 फॉर्मेट का पक्ष लेते हुए कहा कि यह ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) जैसी बहु खेल प्रतियोगिताओं के लिए अच्छा फॉर्मेट है.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के बीच मनमुटाव की खबरें कहां तक सही, जानें यहां पर

Featured Video Of The Day
South Korea Plane Crash | साउथ कोरिया में एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, 28 की मौत | BREAKING
Topics mentioned in this article