
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने आने वाले टी20 विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के साथ ही वर्ल्डकप टीम का भी ऐलान कर दिया. भारतीय तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
इस मौके पर अर्शदीप सिंह के माता पिता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने बेटे के भारतीय टीम में चुने जाने के बाद अपनी खुशियां व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं. अर्शदीप सिंह के पिता ने कहा कि टी20 विश्वकप सबसे बड़ा मंच है जहां पर खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करता है. हमें उम्मीद ही कि अर्शदीप यहां पर अच्छा प्रदर्शन करेगा और भारतीय टीम के लिए विश्वकप जीतकर लाएंगे.
अर्शदीप सिंह की मां ने भी वीडियो में कहा कि उनका बेटा अंडर 19 विश्वकप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा था और अब मुख्य भारतीय टीम का हिस्सा है तो ऐसे में हमें बहुत खुशी हो रही है और कई बार तो देखकर इतनी खुशी होती है कि हम भावुक भी हो जाते हैं जब हम अपने पुराने दिनों को याद करते हैं.
विश्वकप के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है :
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. दीपक हुड्डा 6. ऋषभ पंत 7. दिनेश कार्तिक 8. हार्दिक पांड्या 9. आर. अश्विन 10. युजवेंद्र चहल 11. अक्षर पटेल 12. जसप्रीत बुमराह 13. भुवनेश्वर कुमार 14. हर्षल पटेल 15. अर्शदीप सिंह