अर्शदीप सिंह ने किया "पंजे" से विकेटों की शुरुआत के पीछे का खुलासा

Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह शुरुआती तीन वनडे मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके थे. और जब शुरुआत हुई, तो पंजे के साथ हुई

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Arshdeep Singh: लेफ्टी सरदार ने पांच विकेट के साथ वनडे में विकेट चटकाने का सिलसिला शुरू किया
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे (SA vs IND 1st ODI) में जोहानिसर्ग में युवा भारतीय पेसरों अर्शदीप सिंह (10-0-375) और आवेश खान (8-3-27-4) ने मिलकर नौ विकेट आपस में बांटते हुए मेजबान बल्लेबाजों को अच्छा मैसेज दे दिया कि वे टेस्ट सीरीज में भी अच्छी तैयारी कर लें. और ये जो आज के युवा पेसर हैं, उनका मिजाज अलग है, तेवर अलग हैं. दोनों ही बॉलरों ने अच्छी गेंदबाजी की. हालांकि, यह बात अलग रही कि अर्शदीप पांच विकेट लेने में कामयाब रहे और उन्होंने मेजबान पारी खत्म होने के बाद विचार साझा करते हुए बेहतर प्रदर्शन का राज़ भी साझा किया. 

यह भी पढ़ें: 'रोहित की कप्तानी जाने के बाद वाइफ रितिका ने दी 'चेन्नई के रंग' में पहली प्रतिक्रिया, फैंस निकाल रहे अपने मायने

प्लान के बारे में पूछने पर प्लेयर ऑफ द मैच लेफ्टी पेसर ने कहा, 'मेरी कोशिश चीजों को सरल रखने की थी. इससे पहले खेले तीन वनडे मैचों में मैं एक भी विकेट नहीं ले सका था, लेकिन अब पंजे से शुरुआत करके खासा अच्छा लग रहा है और मैं खासी राहत महसूस कर रहा हूं. पिच के बारे में लेफ्टी सरदार ने कहा कि जोनिसबर्ग की पिच मददगार थी. जब हमारी  बात हुई, तो हमें लगा कि यहां ज्यादा मदद नहीं होगी, लेकिन जब पिच से मदद मिली, तो हम सभी हैरान थे. 

उन्होंने कहा कि मैदान पर हवा भी चल रही थी. ऐसें  रणनीति विकेट-टू-विकेट बॉलिंग की थी और ज्याद से ज्यादा एलबीडब्ल्यू और बोल्ड का लक्ष्य था. अर्शदीप ने कहा कि हालात से  ढालना हमारे गेंदबाजों के लिए बहुत ही अहम बात है. यहां काफी गर्मी भी थी. मैं काफी लंबे समय बाद इस फॉर्मेट में खेल रहा हूं. इसी वजह से थोड़ा मुश्किल था, लेकिन  पांच विकेट लेने के बाद मैं ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं. 

Featured Video Of The Day
Nanded Flood: विधायक ने अपने ही क्षेत्र की खामियाँ उजागर कीं | Maharashtra | Natural Disaster