दूसरे टेस्ट के लिए जिसको टीम इंडिया मान रही है 'ब्रह्मास्त्र', इंग्लैंड में उसका प्रदर्शन देख पकड़ लेंगे माथा

What Is Arshdeep Singh Record In County Cricket? अर्शदीप सिंह ने 2023-24 में केंट की तरफ से शिरकत करते हुए काउंटी चैंपियनशिप के पांच प्रथम श्रेणी खेलों में भाग लिया था. जहां वह कुछ खास सफल नहीं हुए थे. उस दौरान उन्हें आठ पारियों में 41.8 की औसत 13 सफलता हासिल हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंग्लिश परिस्थितियों में जानें अर्शदीप सिंह का कैसा है प्रदर्शन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड दौरे पर दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
  • उन्होंने 2023-24 में केंट के लिए काउंटी चैंपियनशिप में पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले थे.
  • इस दौरान उन्होंने आठ पारियों में 41.8 की औसत से 13 विकेट लिए.
  • अर्शदीप का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 21 मैचों में 30.37 की औसत से 66 विकेट हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

What Is Arshdeep Singh Record In County Cricket? इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा के फेल होने और जसप्रीत बुमराह के फिटेनस पर सवाल उठने के बाद पूरी संभावना नजर आ रही है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. युवा तेज गेंदबाज को इंग्लिश परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का अनुभव है. यहां उन्होंने 2023-24 में केंट की तरफ से शिरकत करते हुए काउंटी चैंपियनशिप के पांच प्रथम श्रेणी खेलों में भाग लिया था. जहां वह कुछ खास सफल नहीं हो पाए थे. उस दौरान उन्हें आठ पारियों में 41.8 की औसत 13 सफलता हासिल हुई थी. इस दौरान उन्होंने 31 ओवर मेडन डाले थे. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने छह नो बॉल और पांच वाइड भी फेंकी थी.

अर्शदीप सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

बात करें अर्शदीप सिंह के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 21 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 37 पारियों में 30.37 की औसत से 66 सफलता प्राप्त हुई है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम दो बार पांच, जबकि एक बार चार विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है. यह उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 40 रन खर्च कर छह विकेट है.

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने यहां इतने ही मुकाबलों की 31 पारियों में 10.86 की औसत से 250 रन बनाए हैं. जहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 36 रनों की है.

खबर लिखे जाने तक अर्शदीप ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 75.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. क्रिकेट प्रेमियों को यहां उनके बल्ले से अबतक 25 चौके और 14 छक्के देखने को मिले हैं.

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर या विराट कोहली नहीं बल्कि यह भारतीय बल्लेबाज है महान, दिग्गज के बयान से मची सनसनी

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Tejashwi या Owaisi, Bihar Elections 2025 में Muslim Voters किसके साथ?
Topics mentioned in this article