IND vs ENG, 1st T20I: अर्शदीप से लेकर बटलर तक, पहले टी20 मुकाबले में बनें 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

India vs England, 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला गया. जहां पांच बड़े रिकॉर्ड बनें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भारतीय टीम जश्न मनाते हुए

India vs England, 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज के पहले ही मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से कई खिलाड़ी प्रचंड लय में नजर आए. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. बात करें मैच के दौरान किन पांच खिलाड़ियों हस उपलब्धि हासिल की, तो वो कुछ इस प्रकार हैं. 

टी20 में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने अर्शदीप 

अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज थी. जिन्होंने टी20 में 96 विकेट चटकाए हैं. 

मगर पिछले मुकाबले में दो विकेट प्राप्त करते हुए टी20 में अर्शदीप के विकेटों की संख्या 97 हो गई है. देश के लिए उन्होंने अबतक कुल 61 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 61 पारियों में 17.91 की औसत से 97 सफलता हासिल हुई है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन नौ रन खर्च कर चार विकेट है.

97 विकेट - अर्शदीप सिंह
96 विकेट - युजवेंद्र चहल
90 विकेट - भुवनेश्वर कुमार
89 विकेट - जसप्रीत बुमराह 
89 विकेट - हार्दिक पंड्या

टी20 में 12000 रन बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने जोस बटलर 

पिछले मुकाबले में जरुर इंग्लिश टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के दौरान कप्तान जोस बटलर अपना जलवा बिखरने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. वह टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. 

जोस बटलर मौजूदा समय में दुनिया भर के लगभग सभी प्रतिष्ठित लीग में शिरकत करते हैं. जहां उन्होंने 430 मैच खेलते हुए 405 पारियों में 12035 रन बनाए हैं. टी20 में उनके नाम आठ शतक और 83 अर्धशतक दर्ज है.

Advertisement

14562 रन - क्रिस गेल - वेस्टइंडीज 
13492 रन - शोएब मलिक - पाकिस्तान 
13434 रन - कीरोन पोलार्ड - वेस्टइंडीज 
13361 रन - एलेक्स हेल्स - इंग्लैंड 
12886 रन - विराट कोहली - भारत 
12757 रन - डेविड वॉर्नर - ऑस्ट्रेलिया 
12035 रन - जोस बटलर - इंग्लैंड 

हार्दिक पंड्या भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बनें 

हार्दिक पंड्या भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ा है. पूर्व तेज गेंदबाज ने 87 मैच खेलते हुए 86 पारियों में 90 विकेट चटकाए हैं. वहीं पहले टी20 मुकाबले के बाद हार्दिक के नाम अब 91 विकेट हो गए हैं.

Advertisement

97 विकेट - अर्शदीप सिंह
96 विकेट - युजवेंद्र चहल
90 विकेट - भुवनेश्वर कुमार
89 विकेट - जसप्रीत बुमराह 
89 विकेट - हार्दिक पंड्या

अभिषेक शर्मा भारतीय जमीं पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बने 

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पहले टी20 मुकाबल में महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. जिसके साथ ही वह टीम इंडिया के लिए घरेलू जमीं पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. जिन्होंने 18 गेंदों में पचासा पूरा किया है.

Advertisement

18 गेंद - सूर्यकुमार यादव - बनाम दक्षिण अफ्रीका - गुवाहाटी - 2022
19 गेंद - गौतम गंभीर - बनाम श्रीलंका - नागपुर - 2009
20 गेंद - अभिषेक शर्मा - बनाम इंग्लैंड - कोलकाता - 2025 
20 गेंद - युवराज सिंह - बनाम श्रीलंका - मोहाली - 2009

200 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली सातवीं टीम बनी इंग्लैंड 

भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में उतरते ही इंग्लैंड की टीम ने भी एक खास उपलब्धि हासिल की. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 मैच खेलने वाली दुनिया की सातवीं टीम बन गई है. 

Advertisement

253 मैच - पाकिस्तान 
242 मैच - भारत 
225 मैच - न्यूजीलैंड 
216 मैच - वेस्टइंडीज 
203 मैच - ऑस्ट्रेलिया 
203 मैच - श्रीलंका 
200 मैच - इंग्लैंड 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती का 'चक्रवात', एक ही ओवर में दो गेम चेंजर को किया क्लीन बोल्ड, बदल गया पूरा मैच, VIDEO

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | यमुना पर खर्च की सही जानकारी सार्वजनिक करें: Parvesh Verma | NDTV India
Topics mentioned in this article