Video: "वह ऑस्ट्रेलिया में क्यों नहीं था..." अर्शदीप सिंह ने फेंकी ऐसी गेंद की सोशल मीडिया पर मचा गया तहलका

Arshdeep Singh Viral Video: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के काउंटी चैंपियनशिप के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तलहका मचा दिया है. अर्शदीप सिंह ने काउंटी चैंपियनशिप में ड्रीम डिलीवरी फेंकी थी, जिसका वीडियो वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के काउंटी चैंपियनशिप के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तलहका मचा दिया है. अर्शदीप सिंह ने काउंटी चैंपियनशिप में ड्रीम डिलीवरी फेंकी थी, जिसका वीडियो वायरल है. उनकी यह गेंद इतनी खतरनाक था कि बल्लेबाज खड़े-खड़े बोल्ड हो गया. उसे कुछ समझ आता, उससे पहले उनकी गिल्लियां बिखर गई थी. अर्शदीप की स्विंग गेंदबाजी देख फैंस यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने जीत के साथ अपने ऑस्ट्रेलियाई अभियान का आगाज किया था, लेकिन इसके बाद भारत की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई और उसने एक के बाद एक मैच गंवाए. पांच मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट हारने के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई.

सोशल मीडिया पर अर्शदीप का जो वीडियो वायरल है, उसमें कमेंटेटर को अर्शदीप की तारीफ करते हुए सुना जा सकता है. वहीं इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर अर्शदीप को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए भारतीय टीम में क्यों नहीं चुना गया. हालांकि, अर्शदीप का यह वीडियो 2023 का है. लेकिन इसे काउंटी के ट्वीटर हैंडल से दोबारा से शेयर किया गया है.

Advertisement

एक फैन ने सवाल पूछा,"वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में क्यों नहीं था."

एक अन्य फैन ने सवाल किया,"मुझे समझ नहीं आता कि बीसीसीआई उन्हें टेस्ट और वनडे के लिए क्यों नजरअंदाज कर रही है. इस आदमी ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार प्रदर्शन किया है. वह 2024 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: "अगर शेड्यूल से समय मिलता है, तो...", अब शास्त्री ने दी रोहित और विराट को यह सलाह

Advertisement

यह भी पढ़ें: "अब ICC को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए..." पूर्व भारतीय कप्तान ने उठाए सिडनी ग्राउंड की पिच पर सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, BSP Supremo Mayawati के पूर्व मंत्री SP में | PDA vs CM Yogi | UP News
Topics mentioned in this article