अर्शदीप सिंह बने भारतीय फैन्स के नए फेवरेट, ऑटोग्रॉफ लेने की मची होड़- Video

ऑस्ट्रेलिया से एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीम के उभरते हुए स्टार तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नज़र आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Arshdeep Singh
नई दिल्ली:

भारतीय टीम मिशन मेलबर्न में हिस्सा लेने कि लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. जहां पर खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. भारतीय टीम पर्थ में इस वक्त  रुकी हुई है.  टीम अपनी तेज़ गेंदबाज़ी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति में है कि जसप्रीत बुमराह के विकल्प को तौर पर किसे शामिल किया जाएगा. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीम के उभरते हुए स्टार तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नज़र आ रहे हैं. खास बात ये है कि अर्शदीप का ऑटोग्राफ लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां पर साफ देखा जा सकता है कि बांए हाथ का ये तेज़ गेंदबाज़ फैंस का फेवरेट बनता जा रहा है. अर्शदीप सिंह ने भी पिछले कुछ समय से अपने खेल से सभी को खासा प्रभावित किया है.  

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में तो अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी. अर्शदीप को आगे आने वाले समय में भारतीय तेज़ गेंसबाज़ी को स्टार माना जा रहा है. वहीं एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आसिफ अली का कैच छोड़ने के चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग को सामना करना पड़ा था. फिलहाल ने भारतीय  टीम के सबसे किफायती गेंदबाज़ों में से एक हैं. विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dire Wolf 13,000 साल बाद धरती पर लौटा? | अचानक कैसे जिंदा हो गए ये भेड़िए | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article