कोहली-रोहित नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट के इन दो बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हैं अर्जुन तेंदुलकर

Arjun Tendulkar on favourite batsman, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने उन दो बल्लेबाजों के नाम बताएं हैं जिनको वो अपनी गेंद पर आउट करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Arjun Tendulkar react on favorited batsman

Arjun Tendulkar Son of Legendary Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहली बार खुलकर अपनी दिल की बात करते हुए नजर आए हैं. नागालैंड के HornbillTV को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने अपने पिता के साथ होने वाली तुलना पर बात की और कहा कि, यकीनन लोग इस बारे में बात करते हैं लेकिन मैं कभी भी इसके बारे में नहीं सोचता हूं, पिता सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी तुलना पर अर्जुन ने कहा, "मेरे ऊपर कोई दवाब नहीं है. मैं इस बारे में कोई दवाब महसूस नहीं करता हूं. मैं सिर्फ अपने खेल को पसंद करता हूं और इसका मजा लेना चाहता हूं. मुझे इस खेल से प्यार है और मैं इस खेल के प्रति काफी जुनूनी हूं."

14 साल का था, तब गेंदबाज बनने का किया फैसला

इसके अलावा अर्जुन ने तेज गेंदबाज के तौर पर अपना करियर क्यों चुना, इस बारे में भी बताया और कहा कद-काठी में लंबा होने के कारण मैंने तेज गेंदबाज के तौर पर अपना करियर बनाने का फैसला किया. अर्जुन ने इस बारे में बताया, "जब मैं 14 साल का था तो मेरे पिता ने मेरे कद-काठी को देखकर मुझसे कहा कि, तुम काफी तेज गेंद फेंक सकते हो. तुम्हारे अंदर वह काबिलियत है. तुम अपने करियर में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बन सकते हो. मेरे लंबाई अचानक बढ़ गई थी, जिसे देखकर सभी ने मुझे गेंदबाज के तौर पर अपना करियर बनाने की सलाह दी. मुझे भी गेंदबाजी करना पसंद था. ऐसे में जब मैंने गेंदबाजी करनी शुरू की तो मुझे इसमें मजा आने लगा और आखिर में मैंने तेज गेंदबाज के तौर पर अपना करियर चुना."

मार्क वुड मेरे फेवरेट गेंदबाज

अर्जुन तेंदुलकर ने इसके अलावा ये भी कहा कि, वो मार्क वुड के साथ गेंदबाजी करना पसंद करते अर्जुन ने कहा कि, मार्क वुड मेरे फेवरेट गेंदबाज रहे हैं और मैं उनकी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुआ है.

Advertisement

पुजारा और राहुल द्रविड़ के खिलाफ गेंदबाजी करना चाहता हूं.

 वहीं, सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने उस बल्लेबाज के बारे में भी बताया जिसके खिलाफ वो गेंदबाजी करना पसंद करते. अर्जुन ने चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ के खिलाफ गेंदबाजी करने की अपनी ख्वाहिश जताई है. अर्जुन ने इस बारे में कहा कि, "ये दो ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो पिच पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए जाने जाते हैं. मैं इनके खिलाफ गेंदबाजी कर उन्हें जल्द आउट करने की कोशिश करता. उन दोनों के खिलाफ गेंदबाजी करने में मजा आता."

अर्जुन ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में भी बात की और कहा कि, वो भविष्य के बारे में नहीं सोचते हैं. बस जो अभी चल रहा है उसके बारे में सोचते हैं और उसपर ही वर्क करते हैं. मेरा कोई फ्यूचर प्लान नहीं है. मैं बस अभी में रहकर अपना 100 फीसदी देना चाहता हूं. "

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake Returns: म्यांमार में फिर डगमगाई धरती, मरने वालों का आंकड़ा 1000 पार