एनरिक नॉर्टजे की जगह KKR की टीम में किस गेंदबाज को मिल सकता है मौका? लिस्ट में ये 3 गेंदबाज सबसे आगे

Anrich Nortje, IPL 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर से एनरिक नॉर्टजे बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं. ऐसे में बात करें आईपीएल के आगामी सीजन में उनकी केकेआर की टीम किस खिलाड़ी को अपने बेड़े में शामिल सकती है. तो टॉप 3 गेंदबाजों के नाम कुछ इस प्रकार हैं-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anrich Nortje

Anrich Nortje, IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनकी तेज तर्रार गेंदबाजी का हर कोई दीवाना है. यही वजह है कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने उनपर बड़ी बोली लगाते हुए अपने बेड़े में शामिल किया है. मगर पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल होने के बाद उनकी संभावनाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं. यह पहली बार नहीं हुआ है जब नॉर्टजे बुरी तरह से चोटिल हुए हैं. चोटों से उनका पुराना नाता रहा है. समय रहते अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो केकेआर की टीम को उनके संभावित प्रतिस्थापन के लिए तैयार रहना होगा. ऐसे में बात करें दुनिया के उन तीन तेज गेंदबाजों के बारे में जो एनरिक नॉर्टजे की कमी को केकेआर की टीम में पूरी कर सकते हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

विलियम ओ'रूर्की

हाल ही में भारतीय दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से विलियम ओ'रूर्की ने टीम इंडिया के खिलाफ धारधार गेंदबाजी की थी. इसके बावजूद ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. अब जब नॉर्टजे को लेकर बुरी खबर आ रही है. ऐसे में केकेआर की टीम उन्हें अपने बेड़े में शामिल कर उनका बखूबी फायदा उठा सकती है. विलियम अनुशासन के साथ गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा उनकी कीमत के हिसाब से वह केकेआर के लिए काफी सस्ता खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

नवदीप सैनी 

आईपीएल ऑक्शन के दौरान इस बार नवदीप सैनी को भी कोई खरीददार नहीं मिला. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सैनी को अगर मौका मिलता है तो वह अपनी अपनी उम्दा गेंदबाजी से टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं. उन्हें टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल में भी खेलने का लंबा तजुर्बा है. खुदा ना खास्ता नॉर्टजे लीग से बाहर होते हैं तो केकेआर की टीम नवदीप सैनी को अपने बेड़े में शामिल कर उनकी कमी को पूरी कर सकती है.

Advertisement

क्रिस जॉर्डन

क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ-साथ आईपीएल के कई नामचीन टीमों के लिए जलवा बिखेर चुके हैं. इसके बावजूद इस बार उन्हें आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला. जॉर्डन की सधी हुई गेंदबाजी का हर कोई कायल है. ऐसे में नॉर्टजे के बाहर होने पर केकेआर की टीम उनके अनुभव का फायदा उठा सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'अवैध गेंदबाजी एक्शन', शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर उठा सवाल, ECB ने लगाया बैन

Featured Video Of The Day
Christmas 2024: सज गया दिल्ली का Sacred Heart Cathedral Church, लोगों ने जलाईं मोमबत्तियां
Topics mentioned in this article