ENG vs AFG: 'ये कहां से आ गए...', पाकिस्तान के सुरक्षा दावे की खुली पोल, इंग्लैंड-अफगानिस्तान मुकाबले के दौरान मैदान में घुसा शख्स

Champions Trophy 2025: इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के दौरान भी एक फैन मैदान में घुस आया था और उसने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को पकड़ने की कोशिश की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025 AFG vs ENG

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 में एक बार फिर लाइव मैच के दौरान मैदान पर फैन के घुसने की घटना सामने आई,बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक उत्साहित फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया और अफगानिस्तानी खिलाड़ियों से गले लगने की कोशिश करने लगा. हालांकि, सिक्योरिटी अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर ले गए. ये पहली बार नहीं है जब इस टूर्नामेंट में सुरक्षा उल्लंघन की घटना हुई हो.

इससे पहले सोमवार को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के दौरान भी एक फैन मैदान में घुस आया था और उसने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को पकड़ने की कोशिश की थी. इन लगातार हो रही घटनाओं ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षा व्यवसथा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बोर्ड ने कहा,'PCB ने कल हुए सुरक्षा उल्लंघन को गंभीरता से लिया है. खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'

बोर्ड ने आगे बताया कि जिस व्यक्ति ने मैदान में घुसपैठ की थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत में पेश किया गया. साथ ही, उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे पाकिस्तान के सभी क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश करने से हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है. PCB ने दोहराया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हो सकें.

Advertisement

जहां एक ओर सुरक्षा को लेकर सवाल उठे, वहीं अफगानिस्तान ने अपने दमदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया.ओपनर इब्राहिम जदरान ने शानदार 177 रनों की पारी खेली और अजमतुल्लाह ओमरजई ने पांच विकेट झटककर इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.अफगानिस्तान ने यह मुकाबला आठ रनों से जीतकर न केवल अपनी ताकत साबित की, बल्कि दुनिया को दिखा दिया कि अब वे किसी भी बड़े टीम को मात देने का दम रखते हैं.

Advertisement

मैच के अंत में अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपनी जीत का जश्न मना रहे थे, तभी यह अप्रत्याशित घटना घटी. हालांकि, इससे टीम के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा और खिलाड़ी अपनी ऐतिहासिक जीत का लुत्फ उठाते नजर आए. अब सवाल यह है कि PCB आगे की सुरक्षा व्यवस्था को कैसे दुरुस्त करेगा और क्या आने वाले मुकाबलों में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा? दर्शकों की सुरक्षा और खिलाड़ियों की सलामती को लेकर सख्त कदम उठाना वक्त की मांग बन चुकी है.

Advertisement

(अरिंदम के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: सेना का हीरो...Akash Defense System, उसके जन्मदाता वैज्ञानिक ने क्या बताया?