Anmolpreet Singh: पंजाब के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, इतमी कम गेंद पर शतक ठोक तोड़ा यूसुफ पठान का महारिकॉर्ड

Fastest List A 100 by Indian, अनमोलप्रीत ने 12 चौके और 9 छक्के लगाए. अनमोलप्रीत सिंह ने अपना शतक केवल 35 गेंद पर पूरा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anmolpreet SIngh makes history record

Anmolpreet Singh record in List A: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) में पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने अरुणाचल प्रदेश  के खिलाफ मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. अनमोलप्रीत सिंह ने 45 गेंद पर नाबाद 115 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में अनमोलप्रीत ने 12 चौके और 9 छक्के लगाए. अनमोलप्रीत सिंह ने अपना शतक केवल 35 गेंद पर पूरा किया. ऐसा कर अनमोलप्रीत सिंह ने यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि यूसुफ पठान ने साल 2009-10 विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में 40 गेंदों में शतक लगाया था. अब अनमोलप्रीत सिंह भारत की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. (Fastest List A 100 by Indian)

इसके अलावा अनमोलप्रीत ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम है. जिन्होंने 29 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया है. वहीं, एबी डिविलियर्स ने 31 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था. 

Advertisement

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक  (Fastest List A hundred)

29 गेंद - जेक फ्रेजर-मैकगर्क
31 गेंद - एबी डिविलियर्स
35 गेंद - अनमोलप्रीत

अनमोलप्रीत सिंह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

अब लिस्ट ए क्रिकेट में अनमोलप्रीत सिंह सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अरुणाचल प्रदेश  के खिलाफ मैच में पंजाब को 9 विकेट से शानदार जीत मिली. मैच में अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी की थी और 48.4 ओवर में 164 रन बनाए थे जिसके बाद पंजाब की टीम केवल 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया. कप्तान अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए. प्रभसिमरन सिंह  25 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे. अनमोलप्रीत सिंह के साथ मिलकर प्रभसिमरन सिंह ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी. 

Advertisement

सबसे तेज़ पुरुष लिस्ट ए शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेाज (Fastest Men's List A centuries by Indians)

35 गेंद - अनमोलप्रीत सिंह (पंजाब) Vs अरुणाचल प्रदेश, 2024
40 गेंद - यूसुफ पठान (बड़ौदा) Vs महाराष्ट्र, 2010
41 गेंद - उर्विल पटेल (गुजरात)Vs अरुणाचल प्रदेश, 2023

Advertisement

ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा अनमोलप्रीत सिंह को

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनमोलप्रीत सिंह का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनको खरीदने की कोशिश नहीं की. आईपीएल में अनमोलप्रीत सिंह  मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article