जहां उनकी उम्र के अधिकतर बच्चे पेप्पा पिग या छोटा भीम जैसे कार्टूनों को देखने या केवल खिलौनों के साथ खेलने में लीन रहते हैं, वहीं अनीश सरकार शतरंज की बिसात पर अपना दिमाग दौड़ाते हैं जिससे शुक्रवार को उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया. उत्तरी कोलकाता में रहने वाले अनीश महज तीन साल, आठ महीने और 19 दिन की उम्र में फिडे रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
अनीश का जन्म 26 जनवरी 2021 को हुआ था. उन्होंने अक्टूबर में पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-नौ ओपन प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्धी शतरंज में पदार्पण किया. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पहली प्रतियोगिता में ही प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए संभावित आठ में से 5.5 अंक हासिल किए.
इस बीच उन्होंने दो रेटेड खिलाड़ियों - अरव चटर्जी और अहिलान बैश्य को हराया. वह कुल मिलाकर 24वें स्थान पर रहे. इस बीच उन्हें भारत के नंबर एक खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ खेलने का मौका भी मिला.
अनीश को इसके बाद पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-13 ओपन में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने पांच रेटेड खिलाड़ियों का सामना करने की अर्हता पूरी की. इस तरह से उन्हें फिडे रेटिंग में 1555 की प्रारंभिक रेटिंग मिली. उन्होंने इस तरह भारत के ही तेजस तिवारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिन्होंने पांच साल से कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "मेरे पसंदीदा क्रिकेटर..." रवींद्र जडेजा ने जड़ा 'पंजा' तो खुश हुए संजय मांजरेकर, ट्वीट कर कही ये बात
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "मैं उन्हें सही साबित..." शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन किए जाने पर कही बड़ी बात