IND vs ENG: 'ये आश्चर्यजनक है की...', रोहित-विराट के अचानक टेस्ट संन्यास पर अनिल कुंबले के बयान ने क्रिकेट पंडितों के बीच मचाई खलबली

Anil Kumble on Rohit Sharma and Virat Kohli Test Retirement: भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड का पांच टेस्ट सीरीज का दौरा करना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anil Kumble on Rohit Sharma and Virat Kohli Test Retirement

Anil Kumble on Rohit Sharma and Virat Kohli Test Retirement: इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के खामोशी से टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने पर भारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले को हैरानी हुई है जिनका मानना है कि इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को मैदान पर विदाई मिलनी चाहिये थी. कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से विदा ली जिन्होंने 123 मैचों में 46 . 85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाये. इससे पहले पिछले बृहस्पतिवार को रोहित ने पारंपरिक प्रारूप को अलविदा कहा था.

कुंबले ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो' से कहा ,‘‘ यह बड़ी हैरानी की बात है . दो महान खिलाड़ी कुछ दिन के अंतर पर ही विदा हो गए . मुझे ऐसा लगा नहीं था. मैं हैरान रह गया हूं . मुझे लगा था कि अभी तक कुछ साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है.'' उन्होंने कहा,‘‘ अब वह सिर्फ एक दिवसीय प्रारूप खेलेगा. कोई खिलाड़ी खेद के साथ नहीं जाता और मुझे यकीन है कि उसने इस पर काफी विचार किया होगा . आखिर में यह उसका फैसला है.''

भारत के लिये सर्वाधिक 619 टेस्ट विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा कि इस दर्जे के खिलाड़ियों को प्रशंसकों के सामने विदा लेने का मौका मिलना चाहिये. उन्होंने कहा ,‘‘ ये काफी खामोशी से चले गए. हर खिलाड़ी को अपने हिसाब से विदा लेनी चाहिये लेकिन मैदान पर से आर अश्विन के संन्यास के समय भी हमने यह बात कही थी. सीरीज के बीच में उसने संन्यास का ऐलान किया और आस्ट्रेलिया से भारत लौट आया .''

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि इन तीनों (रोहित, विराट और अश्विन) को मैदान से विदाई देनी चाहिये थी. मेरा मानना है कि अधिकारियों को इस पर सोचना चाहिये. मुझे पता है कि यह सोशल मीडिया का जमाना है और प्रशंसक अपने सामने उन्हें विदा होते देखना चाहते होंगे.''

Advertisement

भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड का पांच टेस्ट का दौरा करना है और कुंबले ने कहा कि कोहली इस चुनौतीपूर्ण दौरे पर अहम भूमिका निभा सकते थे. उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित संन्यास ले चुका है और काफी समय कप्तान रहा . विराट भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहा है और इन दोनों में से एक को उस दौरे पर रहना चाहिये था. इंग्लैंड दौरा कठिन होगा .''

Advertisement

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक्स पर लिखा ,‘‘ बेहतरीन टेस्ट कैरियर पर बधाई. आपकी विरासत हमेशा रहेगी. आपने मेरे जैसे कई क्रिकेटरों को प्रेरित किया और करते रहेंगे भैया.''

Advertisement

उन्होंने लिखा ,‘‘ आपके बिना ड्रेसिंग रूम पहले जैसा नहीं रहेगा . हमेशा मेरा साथ देने और प्रेरित करने के लिये शुक्रिया . शुभकामनायें विराट भैया .''वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिखा ,‘‘ विराट ने जिस तरह से टेस्ट प्रारूप में कप्तानी की , उसे टीम में बदलाव लाने का श्रेय जाना चाहिये . वह आक्रामक खेलता है और टेस्ट प्रारूप में भी कहीं न कहीं उस आक्रामकता की जरूरत होती है .'

Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire