'रिजवान टाइप से...', पाकिस्तानी कप्तान ऐसा क्या करते हैं जो अंपायरों को भी नहीं भाता? ईशान किशन ने किया ट्रोल

Ishan Kishan Trolled Mohammad Rizwan: ईशान किशन ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी के साथ हुई बातचीत के दौरान मोहम्मद रिजवान को मजेदार तरीके से ट्रोल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ishan Kishan

Ishan Kishan Trolled Mohammad Rizwan: पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी ने भारतीय होनहार खिलाड़ी ईशान किशन के साथ हुई दिलचस्प बातचीत का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. यहां चौधरी को ईशान किशन के सूझबूझ की सराहना करते हुए देखा जा सकता है. जब उन्होंने युवा बल्लेबाज से पूछा, 'आप मेरी अंपायरिंग में काफी सारे मैच खेल चुके हैं और अब काफी बड़े हो गए हैं. आप अब जरूरत पड़ने पर ही अपील करते हैं. इससे पहले आप बहुत ज्यादा अपील किया करते थे. आपके अंदर यह बदलाव कैसे आया?'

अनिल चौधरी के इस सवाल का जवाब देते हुए ईशान ने कहा, 'मेरे हिसाब से अब अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं. अगर हम बार-बार अपील करते हैं तो वह आउट को नॉट आउट भी दे सकते हैं. इसलिए यही सही है कि सही मौके पर एक ही बार अपील किया जाए. इससे आपको भी हमारे ऊपर भरोसा रहेगा कि हम सही मौके पर ही अपील करते हैं. वरना रिजवान टाइप से अपील करूंगा तो आप लोग भी आउट नहीं देंगे.'

बता दें मौजूदा पाकिस्तानी वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान विकेट के पीछे से काफी ज्यादा अपील करने के लिए मशहूर हैं. यही वजह है कि अक्सर उनके इन आदतों की आलोचना होती रहती है. ईशान किशन ने भी न चाहते हुए उनके इन हरकतों की इशारों ही इशारों में आलोचना की है. 

वहीं बात करें ईशान किशन के बारे में तो वह मौजूदा समय में आईपीएल में व्यस्त हैं. यहां वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट में वह जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. टीम के लिए उन्होंने पहले ही मुकाबले में शतक जमाते हुए लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. 

यह भी पढ़ें- Abhishek Sharma: बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में, LSG के खिलाफ अभिषेक शर्मा बनाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board बस Corruption का अड्डा? क्या बोले All India Muslim Personal Law Board के प्रवक्ता | Waqf