आंद्रे रसेल का तहलका, टी-20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Andre Russell record in T20: आंद्रे रसेल ने टी-20 में इतिहास रच दिया है. आंद्रे रसेल अब टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fastest 9000 run in t20

Andre Russell World record in T20: विस्फोटक आंद्रे रसेल ने टी-20 में इतिहास रच दिया है. आंद्रे रसेल अब टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रसेल टी-20 क्रिकेट में सबसे कम गेंद खेलकर 9000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रसेल ने 5321 गेंद खेलकर अपने टी-20 करियर में 9000 रन पूरे किए. खतरनाक रसेल आखिरकार  टी20 में 9,000 रन के आंकड़े तक पहुंच ही गए, वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 25 खिलाड़ियों में सबसे तेज़ हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से लगभग 600 गेंदें कम खेलकर 9000 टी-20 रन पूरे करने में सफलता हासिल की है. 

सबसे कम गेंद खेलकर 9000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज (Fastest to reach 9000 T20 runs , by balls faced)

5321* : आंद्रे रसेल 
5915 : ग्लेन मैक्सवेल 
5985 : एबी डिविलियर्स 
5988 : कीरोन पोलार्ड 
6007 : क्रिस गेल

ILT20 2025 में अबू धाबी नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए, रसेल ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (5,915 गेंद) को पीछे छोड़ते हुए इस कारनामें को पुूरा कर लिया. जमैका के इस ऑलराउंडर ने  गल्फ जायंट्स के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि दर्ज की. T20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल ने अबतक  536 मैचों और 463 पारियों में 9,004 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 121 रन रहा है. टी-20 में रसेल ने अबतक 31 अर्धशतक और 2 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. 

टी20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल ने अबतक  536 मैचों और 463 पारियों में 9,004 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 121 रन रहा है. टी-20 में रसेल ने अबतक 31 अर्धशतक और 2 शतक लगाने में सफलता हासिल की है.  ILT20 2025 के 27वें मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन बनाने में सफल रही. जिसके बाद गल्फ जायंट्स की टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए रसेल ने 6 गेंद पर 9 रन बनाने में सफल रहे थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
What Is Sin Tax? क्या होता है पाप टैक्स और इस बार सरकार ने Cigarette, Liquor Prices कितने बढ़ाए?
Topics mentioned in this article