- आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी 16 दिसंबर को अबु धाबी में होगी.
- केकेआर ने महंगे खिलाड़ियों वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल को रिलीज कर टीम पुनर्गठन के लिए जगह बनाई है.
- चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को खरीदा और कई खिलाड़ियों को रिलीज कर 40 करोड़ रुपये की बचत की है.
IPL 2026 Big Names Released: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने वाली आईपीएल की मिनी नीलामी में खिलाड़ियों को लेकर होड़ लगने की उम्मीद है क्योंकि दस टीमों में से सबसे ज्यादा पैसा इन्हीं दोनों के पास बचा है. केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (23 . 75 करोड़ रूपये) और आंद्रे रसेल (12 करोड़) जैसे महंगे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को खरीदने के बावजूद कई खिलाड़ियों को रिलीज करके 40 करोड़ रूपये बचा लिये हैं. केकेआर को नये सिरे से टीम बनानी होगी जबकि चेन्नई अपने गेंदबाजी आक्रमण को बेहतर करने की जुगत में होगी. उसकी नजरें मथीषा पथिराना को वापिस लेने या बेन स्टोक्स को खरीदने पर भी लगी होगी बशर्ते वह एशेज के बाद उपलब्ध रहे.
रिलीज हुए ये बड़े खिलाड़ी
केकेआर ने क्विंटोन डिकॉक, मोईन अली और एनरिक नॉर्किया को भी रिलीज कर दिया है जबकि अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नारायण, वरूण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और अंगकृष रघुवंशी को बरकरार रखा है. केकेआर के पास 13 जगह खाली है जिनमें छह विदेशी खिलाड़ियों के लिये है.
गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिनमे लियाम लिविंगस्टोन और लुंगी एंगिडि शामिल हैं. जबकि
दिल्ली कैपिटल्स टीम ने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिनमे फाफ डु प्लेसी और जैक फ्रेसर मैकगुर्क शामिल हैं.
गुजरात टाइटंस ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया जबकि सीएसके ने डेवोन कोंवे, रचिन रविंद्र, आर अश्विन और पथिराना जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है. सनराइजर्स ने आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया जिनमे मोहम्मद शमी, एडम जम्पा और राहुल चाहर शामिल हैं.
पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल समेत पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया. वहीं मुंबई इंडियंस ने नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया है. लखनऊ ने तीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है. रिलीज किये गए सभी खिलाड़ी मिनी नीलामी में जायेंगे.
जडेजा पहुंचे राजस्थान को शमी गए लखनऊ
इससे पहले हरफनमौला रविंद्र जडेजा सीएसके से राजस्थान रॉयल्स में और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रॉयल्स से सीएसके में आ गए हैं. खिलाड़ियों को बरकरार रखने की मियाद रविवार तक की ही है. आईपीएल की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार जडेजा 18 करोड़ से कम 14 करोड़ में रॉयल्स के पास गए हैं जबकि सैमसन मौजूदा फीस 18 करोड़ में ही सीएसके में आये हैं. इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन भी दो करोड़ 40 लाख रूपये में सीएसके से रॉयल्स में चले गए हैं.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूदा फीस दस करोड़ रूपये में ही अब सनराइजर्स हैदराबाद की बजाय लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिये खेलेंगे. सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जाइंट्स में आ गया है जबकि नीतिश राणा अब रॉयल्स की बजाय दिल्ली कैपिटल्स में नजर आयेंगे.
जानें किसके पर्स में कितना पैसा
मिनी नीलामी से पहले टीमों के पास पर्स :
- चेन्नई सुपर किंग्स (43.40 करोड़ रूपये )
- मुंबई इंडियंस (2 . 75 करोड़)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (16.40 करोड़)
- कोलकाता नाइट राइडर्स ( 64.30 करोड़ )
- सनराजइर्स हैदराबाद ( 25 . 50 करोड़)
- गुजरात टाइटंस ( 12 . 90 करोड़ )
- राजस्थान रॉयल्स ( 16 . 05 करोड़)
- दिल्ली कैपिटल्स (21 . 80 करोड़ )
- लखनऊ सुपर जाइंट्स ( 22 . 95 करोड़ )
- पंजाब किंग्स ( 11 . 50 करोड़ )














