West Indies vs South Africa: टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, दो स्टार ऑलराउंडर टीम से बाहर

SA vs WI T20I: वेस्‍टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
West Indies announce squad for South Africa T20Is

West Indies vs South Africa: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 24 अगस्त से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वेस्‍टइंडीज ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे. उन्होंने आराम और रिकवरी के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है. 36 साल के स्टार ऑलराउंडर ने लगातार तीन महीने तक कोई ब्रेक नहीं लिया था. रसेल ने हाल ही में घरेलू वर्ल्ड कप और लंदन स्पिरिट के साथ 'द हंड्रेड' में भाग लिया था और अब एक छोटा ब्रेक लेंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक माइल्‍स बॉसकोंब ने पुष्टि की है कि रसेल के साथ जेसन होल्‍डर को भी रिकवरी अवधि के लिए आराम दिया गया है.

उन्होंने कहा, ''आंद्रे रसेल ने आराम और रिकवरी के लिए ब्रेक मांगा था. होल्डर ने इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार पांच टेस्ट खेले थे। इस दौरान दोनों खिलाड़ी क्रिकेट वेस्टइंडीज की मेडिकल टीम के साथ करीब से काम करेंगे.''

इसके अलावा, तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपना ब्रेक जारी रखेंगे, ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैंडन किंग, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सुपर आठ मुकाबले के दौरान साइड स्ट्रेन हुआ था, पूरी तरह से फिट होने के लिए उपलब्ध नहीं हैं.किंग की अनुपस्थिति में शाई होप या उभरते हुए खिलाड़ी एलिक अथानाजे के लिए शीर्ष क्रम में जॉनसन चार्ल्स के साथ खेलने का रास्ता खुल गया है. वेस्टइंडीज के व्हाइट-बॉल कोच डेरेन सैमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को टीम के लिए अपने गेम प्लान को रीसेट करने और उसे बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखते हैं.

Advertisement

प्रोटियाज के साथ हाल के मुकाबलों पर विचार करते हुए, सैमी ने मिश्रित परिणामों को स्वीकार किया, लेकिन चुनौती का सामना करने की टीम की क्षमता पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ''हमारी टीम के लिए मजबूत साउथ अफ्रीका का सामना करना शानदार मौका है. हमने उनके खिलाफ हाल में खेला और मिश्रित नतीजे रहे. यह महत्वपूर्ण और उत्साहजनक सीरीज होगी. मुझे विश्वास है कि हमने जिस टीम का चयन किया, वह सफलता पाने के लिए दमदार प्रदर्शन करेगी.'

Advertisement

साउथ अफ्रीका टी20 के लिए वेस्टइंडीज टीम:

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, एलिक अथानाजे, फैबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में JDU नेता को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, गुस्साई भीड़ ने थाना घेरा | Khagaria
Topics mentioned in this article