- आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंतिम मैच खेला.
- रसेल ने इस मैच में केवल पंद्रह गेंदों पर छत्तीस रन बनाकर अपनी तूफानी बल्लेबाजी का परिचय दिया.
- गेल के बाद दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाकर दर्शकों का मन मोह लिया
Andre Russell last inning in Internation cricket: विश्व क्रिकेट के सबसे तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेल लिया है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच (WI vs AUS, 2nd T20I) रसेल के टी-20 इंटरनेशनल का आखिरी मैच था. इस मैच में रसेल ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. रसेल ने केवल 15 गेंद पर 36 रन की तूफानी पारी खेली, अपनी पारी में आंद्रे रसेल ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. रसेल ने अपने आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में उसी तरह की पारी खेली जिसके लिए फैन्स उनको जानते हैं. 240 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर रसेल ने गदर मचा दिया. (Andre Russell Retirement from international cricket). बता दें कि जब रसेल मैदान पर उतरे से दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया.
अपने आखिरी इटंरनेशन मैच में रसेल ने रचा इतिहास
आंद्रे रसेल ने अपने आखिरी इंटरनेशल मैच में तूफानी पारी खेली और 4 छक्के लगाए. ऐसा कर रसेल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए बिना 150 से ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.
शतक बनाए बिना सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल छक्के: (Most international sixes without scoring a hundred)
152 - आंद्रे रसेल (123 पारी)
142 - टिम साउथी (302 पारी)
114 - कॉलिन्स ओबुया (159 पारी)
108 - जेजे स्मिट (94 पारी)
107 - मशरफे मुर्तज़ा (264 पारी)
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंगलिस ने 33 गेंद पर 78 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. जोश इंगलिस ने अपनी तूफानी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाने में सफल रहे. इंगलिस के अलावा कैमरून ग्रीन ने 32 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 16वें ओवर में ही जीत दिला दी. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए जिसमें Brandon King ने 51 रन की पारी खेली, ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से एडम जैम्पा ने तीन विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की. (Andre Russell Retirement Match, AUS vs WI)
रसेल ने अपनी इस पारी को बताया सर्वश्रेष्ठ
आंद्रे रसेल को गेल के बाद दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है. ऐसे में रसेल ने अपनी उस पारी को याद किया है जिसे वो अपना सर्वश्रेष्ठ मानते हैं. रसेल ने भारत के खिलाफ साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेली अपनी पारी को सर्वश्रेष्ठ बताया है. उस मैच में रसेल ने 20 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे थे. भारत को हराकर वेस्टइंडीज, टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था.
रसेल के नाम दर्ज एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
आंद्रे रसेल विश्व क्रिकेट के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम टी20 और वनडे दोनों में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 130+ है. उनके जैसा कोई नहीं है. वहीं, क्रिस गेल का वनडे में स्ट्राइक रेट 87.19 का है तो वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 137.50 का है.
इंटरनेशल करियर में एक शतक नहीं लगा पाए
रसेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 143 मैच खेले जिसमें 23.97 के औसत से 2158 रन बनाए. रसेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक भी शतकीय पारी नहीं खेली, उनके नाम बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारी दर्ज है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 92 रन रहा था.
रसेल ने गेंदबाजी में 32.21 के औसत से 132 विकेट लेने में सफलता हासिल की. रसेल को उनके इंटरनेशनल करियर में कुल 9 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. बता दें कि 2 बार आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं.