Amol Muzumdar: गुरु के पैर छू रो पड़ीं हरमनप्रीत... कहानी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच की

Amol Muzumdar Story: भारतीय महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार के नाम घरेलू क्रिकेट में 11000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन हैं, लेकिन उनका भारत की जर्सी पहनने का उनका सपना अधूरा ही रहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Amol Muzumdar: चक दे इंडिया के कबीर खान की याद दिलाते हैं अमोल मजूमदार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय टीम ने विश्व कप जीतकर लगभग पांच दशक के इंतजार को समाप्त किया, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ी.
  • कोच अमोल मजूमदार ने दो साल के कार्यकाल में टीम का विश्वास जीतकर विश्व कप जीत का मार्ग प्रशस्त किया.
  • मजूमदार ने खिलाड़ियों के बीच संवाद स्थापित कर गुटबाजी और अनुशासनहीनता जैसी समस्याओं को दूर किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Amol Muzumdar Story: लगभग पांच दशक के इंतजार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जब पहली बार विश्व कप थामा तो खिलाड़ियों के साथ पूरा देश खुशी से झूम उठा लेकिन वहीं मैदान पर खड़े एक इंसान की आंखों में आंसू, चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ संतोष का भाव था मानो यह जीत कई पुराने जख्मों पर मरहम लगा गई. यह थे भारतीय महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार. घरेलू क्रिकेट में 20 सत्र और 11000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन बनाने के बावजूद भारत की जर्सी पहनने का उनका सपना अधूरा ही रहा. बतौर खिलाड़ी कई बार दिल टूटा , कई मलाल रह गए लेकिन इस जीत ने उनके सफर को मुकम्मिल कर दिया.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद 'गुरु' मजूमदार के पैर छूए और गले लगकर रो पड़ी तो टीवी के आगे नजरे गड़ाये जीत का जश्न देख रहे हर क्रिकेटप्रेमी की आंख भी भर आई. इसी महीने अपना 51वां जन्मदिन मनाने जा रहे मजूमदार की कहानी शाहरूख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' के हॉकी कोच कबीर खान की याद दिलाती है जो हर कयास को गलत साबित करके टीम को विश्व कप दिलाता है और यह जीत उसके अतीत के कई घावों पर मरहम भी लगा जाती है. 

जीत मिलने के बाद वह जश्न के बीच अपने भीतर जज्बात के तूफान को समेटने की कोशिश करता नजर आता है लेकिन चेहरे पर सुकून साफ दिखाई देता है. मजूमदार ने फाइनल में जीत के बाद कहा,"मैं उनसे (भारतीय खिलाड़ियों) यही कहता था कि हम हार नहीं रहे हैं. बस उस बाधा को पार करने से चूक जा रहे हैं. हम उन तीनों मैचों (लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मैच) में काफी प्रतिस्पर्धी रहे और ये सभी मैच काफी करीबी थे."

दो साल पहले टीम के कोच बने मजूमदार की नजरें हमेशा से इस विश्व कप पर थी लेकिन तब यह असंभव सा लग रहा था क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट कठिन दौर से गुजर रहा था. खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं थी लेकिन नतीजे नहीं मिल रहे थे. पिछले पांच साल में रमेश पोवार, डब्ल्यू वी रमन और फिर पोवार कोच रह चुके थे. रमन के कार्यकाल में भारत आस्ट्रेलिया में 2020 में टी20 विश्व कप के फाइनल में जरूर पहुंचा लेकिन उसके अलावा वैश्विक स्पर्धाओं में निराशा ही हाथ लगी.

यही नहीं टीम के भीतर गुटबाजी, विश्वास की कमी और अनुशासनहीनता की भी खबरें गाहे बगाहे आ रही थी. मजूमदार के आने से पहले करीब दस महीने तक भारतीय टीम के पास पूर्णकालिक कोच नहीं था. पोवार को दिसंबर 2022 में हटा दिया गया था और बीच में रिषिकेश कानिटकर तथा नूशीन अल कादिर अंतरिम तौर पर काम देख रहे थे.

सबसे पहले उन्होंने अपनी टीम का भरोसा जीता. सभी खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद रखा. अच्छे प्रदर्शन पर पीठ थपथपाई तो बुरे दौर में साथ खड़े दिखे. आलोचनाओं के बीच अपने खिलाड़ियों के लिये ढाल बनकर खड़े नजर आये और यहीं से नींव पड़ी विश्वास के ऐसे रिश्ते की जिसकी परिणिति विश्व कप ट्रॉफी के रूप में 'गुरूदक्षिणा' के साथ हुई.

Advertisement

पूरे टूर्नामेंट में टीम एकजुट नजर आई. खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता का जश्न मनाते और कठिन दौर में एक दूसरे का सहारा बने दिखे. एक चैम्पियन टीम बनने के लिये आखिर पहली शर्त को यही होती है.

बतौर खिलाड़ी भी मजूमदार ने अपने हुनर का लोहा मनवाया था. नब्बे के दशक में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर 19 टीम के उपकप्तान रहे मजूमदार को 'नया तेंदुलकर' कहा जाने लगा था. तेंदुलकर की ही तरह शारदाश्रम स्कूल में रमाकांत आचरेकर के शिष्य रहे मजूमदार ने 1994 . 95 में भारत ए के लिये राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के साथ खेला. लेकिन भारत के लिये खेलने का सपना पूरा नहीं हो सका जबकि उनके समकालीन तेंदुलकर, द्रविड़ और गांगुली भारतीय क्रिकेट के लीजैंड बन गए.

Advertisement

मुंबई टीम के दिग्गजों में से रहे मजूमदार बाद में वह असम और आंध्र के लिये भी खेले. मुंबई के लिये 1993 . 94 रणजी सत्र में डेब्यू करने वाले मजूमदार ने हरियाणा के खिलाफ 260 रन बनाये थे जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी का विश्व रिकॉर्ड था. बाद में इसे 2018 में अजय रोहेरा ने तोड़ा.

मुंबई टीम के मुख्य कोच रह चुके मजूमदार राजस्थान रॉयल्स, भारत की अंडर 19 और अंडर 23 टीमों , नीदरलैंड क्रिकेट टीम और भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं.

Advertisement

कोच कबीर खान ने विश्व कप फाइनल मुकाबले से पहले मशहूर '70 मिनट' वाली स्पीच दी थी , वहीं मजूमदार ने अपने खिलाड़ियों से सिर्फ इतना कहा कि इतिहास रचने के लिये बस एक रन अधिक बनाना है. टीम पर विश्वास इतना कि ग्रुप चरण में लगातार तीन हार के बावजूद किसी खिलाड़ी पर ठीकरा नहीं फोड़ा. लगातार कहते रहे कि टूर्नामेंट लंबा है और टीम अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी. उनकी 15 जांबाज खिलाड़ियों ने अपने कोच के हर भरोसे को सही साबित कर दिखाया.

यह भी पढ़ें: IND vs SA Final: 'पहले ही कहा था...' भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद शेफाली वर्मा ने दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'भारतीय महिला क्रिकेट में एक निर्णायक पल...' सचिन से लेकर इरफान पठान तक, 'विश्व चैंपियन टीम इंडिया को मिल रही बधाई

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: Owaisi का Tejashwi पर 'अटैक'! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article